7 घंटे पहले
आलिया भट्ट ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र की सक्सेस पर ओपिनियन शेयर किया है। आलिया ने एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कहा कि फिल्म को क्रिटिसाइज, रिव्यू और तारीफ करना ऑडियंस का राइट है। अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म की ओपनिंग मिक्स रिव्यूज के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव नंबर्स के साथ हुई।
नेगेटिव कमेंट्स पर किया रिएक्ट
आलिया गुरुवार को रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ अहमदाबाद फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची। फिल्म को मिल रहे नेगेटिव कमेंट्स को लेकर सवाल किया गया। इस पर आलिया ने कहा, "हमारे पास सिर्फ एक लाइफ है, जिसमें दो ऑप्शन हैं। हम या तो पॉजिटिव चीजों पर फोकस करें या फिर नेगेटिव चीजों के बारे में सोचते रहें। जब भी मीडिया नेगेटिव सवाल पूछती है, हम कोशिश करते हैं कि उसमें खुद को डायवर्ट न करें।"
फीडबैक देना ऑडियंस का अधिकार है- आलिया
आलिया ने आगे कहा, "क्रिटिसिज्म, रिव्यूज, ओपिनियन और फीडबैक ऑडियंस का अधिकार है। हम कोशिश करते हैं कि नेगेटिव से ज्यादा पॉजिटिव पर फोकस करें। फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि पॉजिटिव ही जा रहे हैं, वरना जो बॉक्स ऑफिस में आग लगाई है वो होता नहीं।"
410 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन में आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं। फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख खान और नागार्जुन भी लीड रोल में हैं। फैंस फिल्म के VFX की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग फिल्म के खराब डायलॉग और स्टोरी लाइन को क्रिटिसाइज कर रहे हैं। यह फिल्म 410 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी है। अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है।
ब्रह्मास्त्र की सक्सेस से खुश होकर आलिया ने किया रिएक्ट: बोलीं- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है, बायकॉट... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment