Rechercher dans ce blog

Friday, September 30, 2022

National Film Award 2022: आशा पारेख हुईं दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, अजय देवगन, सूर्या बेस्ट एक्टर - Aaj Tak

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आगाज हो चुका है. हिंदी और साउथ सिनेमा जगत से सेलेब्स यहां पहुंचे हैं. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में साल 2020 में आई फिल्मों को भी ऑनर किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने अवॉर्ड देकर सभी को सम्मानित किया है. कोविड-19 की वजह से यह अवॉर्ड्स पिछले दो सालों से पोस्टपोन हो रहे थे. 30 सितंबर को यह अवॉर्ड नई दिल्ली में हुए. इस बारी साल 2020 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड की रिपोर्ट भी सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी गई. अनुराग ठाकुर के साथ इस अवॉर्ड सेरेमनी में 10 जूरी मेंबर्स भी शामिल रहे जो घोषणा करते नजर आए. फिल्ममेकर विपुल शाह भी मौजूद रहे. 

इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड की कैटेगरी में बेस्ट एक्टर्स, फीचर फिल्म, नॉन-फीचर फिल्म, फिल्म की बेस्ट राइटिंग समेत दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2020 भी शामिल रहा. आशा पारेख को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को कई कैटेगरीज में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सिनेमा जगत के सभी लोगों को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने सम्मानित किया. जुलाई के महीने में 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई थी. बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार सूर्या को मिला. इस बारी साउथ सिनेमा के हाथ ज्यादा नेशनल अवॉर्ड्स लगे हैं. पढ़ें पूरी लिस्ट

यह है पूरी लिस्टः
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Soorarai Pottru)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालामुर्ली (Soorarai Pottru)
बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
बेस्ट डायरेक्टर- मलयालम डायरेक्टर सचिदानंदन केआर (Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बिजू मेनन ( Ayyappanam Koshiyum)
स्पेशन मेनशन जूरी अवॉर्ड- चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धादेव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लक्ष्मी प्रिया चद्रमौली (Shivaranjiniyam Inum Sila Pengalum)
स्पेशल मेनशन स्टेट- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
बेस्ट राइटिंग सिनेमा अवॉर्ड- द लॉन्गेस्ट किस
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म-  Soorarai Potaru
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- Nanchamma (for Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट लिरिक्स- मनोज मुंतशिर ( Saina)
आशा पारेख- दादा साहेबफाल्के अवॉर्ड

Adblock test (Why?)


National Film Award 2022: आशा पारेख हुईं दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, अजय देवगन, सूर्या बेस्ट एक्टर - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...