Rechercher dans ce blog

Saturday, October 29, 2022

'कांतारा' के गाने पर लगा चोरी का आरोप, कोर्ट ने मेकर्स को कहा- थिएटर्स में न चलाएं 'वराह रूपम' गाना - Aaj Tak

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने कुछ ही दिन में पूरे देश के सिनेमा फैन्स को एक अद्भुत कहानी दिखाई है. रिषभ शेट्टी की ये फिल्म इस समय सिर्फ कन्नड़ ही नहीं तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में भी थिएटर्स में चल रही है. 'कांतारा' हिंदी की कमाई तो इतनी जोरदार चल रही है कि दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' के बावजूद इसकी कमाई पहले जैसी ही बनी हुई है. लेकिन जबरदस्त तारीफ पा रही 'कांतारा' अब एक बड़े विवाद में पड़ चुकी है. 

क्या है विवाद?
केरल के एक पॉपुलर म्यूजिक बैंड Thaikudam Bridge ने कुछ दिन पहले अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में 'कांतारा' के मेकर्स पर धुन चुराने का का आरोप लगाते हुए कानून का दरवाजा खटखटाया था. बैंड का आरोप था कि 'कांतारा' का गाना 'वराह रूपम', उनकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ये उनके अपने ओरिजिनल गाने 'नवरसम' से हुबहू मिलता है.

अपने स्टेटमेंट में बैंड ने लिखा, 'हम अपने श्रोताओं को बताना चाहते हैं कि Thaikudam Bridge किसी भी तरह से किसी भी रूप में 'कांतारा' के साथ नहीं जुड़ा है. ऑडियो के सन्दर्भ में दोनों गानों की समानताएं बिल्कुल भी अनदेखी नहीं की जा सकतीं और इसलिए ये कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन है. हमारे नजरिए में, 'प्रेरित' और 'चुराए हुए' में एक लाइन होती है जो साफ नजर आती है, अविवादित होती है और इसीलिए, हम इसके लिए जिम्मेदार क्रिएटिव टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. इस कंटेंट पर हमारे राइट्स की कोई सूचना नहीं दी गई है और इस गाने को फिल्म की क्रिएटिव टीम के ओरिजिनल काम की तरह प्रचारित किया गया है.' 

बैंड ने अपने फैन्स और सुनने वालों को भी इस बारे में लोगों को बताने के लिए कहा था. साथ ही उन्होंने साथी आर्टिस्ट्स से भी अपनी बात आगे बढ़ाने और संगीत पर कॉपीराइट की मांग को उठाने के लिए अपील की थी. 

कोर्ट ने क्या कहा?
अब Thaikudam Bridge ने इस पूरे मामले पर एक ताजा अपडेट शेयर करते हुए बताया है कि कोर्ट ने, 'कांतारा' के मेकर्स को उनकी परमिशन के बिना 'वराह रूपम' गाना चलाने से मना किया है. अपनी ताजा पोस्ट में Thaikudam Bridge बैंड ने बताया, 'कोलिकोड़ के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज ने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, म्यूजिक कम्पोजर, अमेजन, यूट्यूब, स्पोटिफाई, विंक म्यूजिक, जियोसावन और अन्य सभी को Thaikudam Bridge की इजाजत के बिना 'कांतारा' फिल्म में 'वराह रूपम' गाना चलाने के लिए मना किया है.' 

क्या होगा इसका असर?
'कांतारा' देख चुका कोई भी दर्शक ये आराम से बता सकता है कि 'वराह रूपम' गाना फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उन मोमेंट्स में से एक है जो स्क्रीन पर एक जादू जैसे हैं. और इस गाने के साथ दिखाए गए विजुअल, फिल्म के क्लाइमेक्स को और भी असरदार बनाते हैं.

ऐसे में यदि इस गाने को हटाया जाता है तो फिल्म का मजा यकीनन फीका हो जाएगा. इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट के इस आदेश का पालन मेकर्स किस तरह करते हैं. यह भी हो सकता है कि सेशन कोर्ट के आदेश के बाद मेकर्स और ऊपर की अदालत में जाएं. आगे क्या होगा ये जानने के लिए फैन्स को 'कांतारा' के मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार रहेगा.

Adblock test (Why?)


'कांतारा' के गाने पर लगा चोरी का आरोप, कोर्ट ने मेकर्स को कहा- थिएटर्स में न चलाएं 'वराह रूपम' गाना - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...