Rechercher dans ce blog

Thursday, October 20, 2022

Ram Setu अक्षय कुमार की रामसेतु को सेंसर बोर्ड ने लिया आड़े हाथ कुछ आपत्ति के बाद दिया UA सर्टिफिकेट.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Ruchi VajpayeePublish Date: Thu, 20 Oct 2022 11:31 AM (IST)Updated Date: Thu, 20 Oct 2022 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार इस साल की अपनी पांचवीं फिल्म 'रामसेतु' के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रहे हैं। पिछले साल अक्षय की सूर्यवंशी भी दीवाली पर ही रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। मूवी का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था, तो उनके लिए एक खुशखबरी है। रामसेतु देखने के लिए अब आपको अपने बच्चों को घर छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है।

रामसेतु पर चली कैंची

रामसेतु को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। सीबीएफसी ने फिल्म से कोई सीन तो नहीं काटा लेकिन कुछ डायलॉग्स को बदलने के लिए जरूर कहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार कई फिल्म के कई डायलॉग्स में 'राम' का जिक्र था और मेकर्स को उन्हें 'श्री राम' से बदलने के लिए कहा गया था। इसी तरह, 'बुद्ध' को 'भगवान बुद्ध' करने के लिए निर्देश दिए हैं।

फिल्म से हटाए कुछ डायलॉग्स

इस अलावा कुछ ऐसे डायलॉग्स भी थे जैसे 'श्री राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे?' को 'ये सब कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाया जाता है?' से बदल दिया गया है। एक फायरिंग सीन में 'जय श्री राम' के नारे को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

25 अक्टूबर को रिलीज होगी रामसेतु

सीबीएफसी के सदस्यों ने निर्माताओं से ओपनिंग डिस्क्लेमर में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा और इसकी लंबाई भी बढ़ा दी ताकि दर्शकों को इसे पढ़ने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। फिल्म के दूसरे भाग में एक इम्पोटेंट सीन में एक डिस्क्लेमर भी जोड़ा गया था। अंत में, कट लिस्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म में किए गए ऐतिहासिक तिथियों और संदर्भों के उल्लेख के लिए दस्तावेज सोर्स दिखाए हैं।

2 घंटे 24 मिनट की है फिल्म

इन सभी बदलावों के बाद, बुधवार, 19 अक्टूबर को राम सेतु निर्माताओं को सेंसर प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। फिल्म की लंबाई, जैसा कि प्रमाण पत्र में उल्लेख किया गया है, 144 मिनट है। दूसरे शब्दों में, राम सेतु 2 घंटे 24 मिनट लंबा है।

यह भी पढ़ें

जब जया बच्चन ने 'चिड़चिड़ी' और 'शॉर्ट-टेम्पर्ड' कहे जाने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'हां हूं लेकिन...'

Diwali 2022: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे विक्की-कटरीना समेत कई सितारे, देखिए तस्वीरें

Edited By: Ruchi Vajpayee

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

Adblock test (Why?)


Ram Setu अक्षय कुमार की रामसेतु को सेंसर बोर्ड ने लिया आड़े हाथ कुछ आपत्ति के बाद दिया UA सर्टिफिकेट.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...