7 घंटे पहले
अभिषेक बच्चन करीब 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हाल में ही उनकी वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज का नया सीजन स्ट्रीम हुआ है। इसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा है कि शाहरुख खान से मिली सलाह ने उनके करियर को एक नई दिशा दे दी। अभिषेक का कहना है कि शाहरुख ने उन्हें अपने काम के प्रति बेस्ट देने की बात की है। अभिषेक ने कहा कि शाहरुख ने उन्हें हमेशा अपने वर्तमान के बारे में सोचने की सलाह दी है जिसकी वजह से उन्हें करियर के हर स्टेज पर काफी फायदा मिला है।
शाहरुख की बातें मेरे लिए करियर एडवाइस जैसी
अभिषेक बच्चन ने अपने वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान कहा- "मेरे करियर के शुरुआती सालों में शाहरुख खान जी ने मुझसे हमेशा कहा कि फ्यूचर में क्या करना है इसकी चिंता न करके वर्तमान में क्या हो रहा है इसके बारे में सोचना चाहिए। शाहरुख ने मुझसे हमेशा यही कहा है कि काम के समय हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करो। शाहरुख ने मुझसे कहा कि वो काम बिल्कुल न करो जो तुम्हें समझ नहीं आ रहा है। मैंने शाहरुख की इन बातों को करियर एडवाइस के तौर पर लिया है और इन बातों से मुझे काफी ज्यादा सीखने को भी मिला है।"
ब्रीद इनटू द शैडोज का दूसरा सीजन स्ट्रीम हुआ
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिषेक बच्चन की रिसेंट वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने लगा है। ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है जिसमें अभिषेक बच्चन स्पिल्ट पर्सनैलिटी जैसी बीमारी से जूझते हुए व्यक्ति का किरदार निभाते दिख रहे हैं। दूसरे सीजन की शुरुआत पहले सीजन के अंत से होती है।
मयंक शर्मा के डायरेक्शन में बनी है सीरीज
मयंक शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में अभिषेक बच्चन के अलावा नित्या मेनन, अमित साध, सैयामी खेर और नवीन कस्तूरिया भी मुख्य किरदार में हैं। इस नए सीजन में कुल आठ एपिसोड हैं जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुए हैं।
अभिषेक बच्चन ने प्रमोशन के दौरान शाहरुख का किया जिक्र: कहा- उनके एडवाइस से मेरे करियर को नया शेप मिला - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment