बॉलीवुड के ग्रीक गॉड जिनके एक्टिंग टैलेंट और कॉन्फीडेंस की आप तारीफ करते नहीं थकते, वो भी कभी बॉडी इमेज की परवाह करते थे. इस बात पर आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन ये सच है. शोबिज की दुनिया के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन कभी एक अंडर कॉन्फिडेंट बच्चे हुआ करते थे. बचपन में उन्हें आप पर भरोसा नहीं था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने रिवील किया कि बचपन में उन्हें भी कई मानसिक और शारीरिक समस्याएं थीं.
ऋतिक ने झेला मेंटल ट्रॉमा
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ऋतिक ने अपने ट्रॉमेटिक चाइल्डहुड के बारे में बात की और बताया कि उनका बचपन कुछ खास नहीं बीता है. ऋतिक को बचपन में कई तरह की समस्याओं ने घेर लिया था. ऋतिक ने उस फेज को पेनफुल कहा. ऋतिक बोले- मैं बचपन में हकलाता था, जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे काफी चिढ़ाया करते थे. मैं अपने आप पर से भरोसा खो बैठा था. इसकी वजह से उनका कोई दोस्त नहीं था, गर्लफ्रेंड तो दूर की बात है.
ऋतिक ने कहा कि उनका बचपन कई प्रॉब्ल्मस के बीच बीता है. वो अक्सर घर आकर रोते रहते थे. ऋतिक ने बताया कि वो दिन उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे. आगे बात करते हुए एक्टर ने बताया कि इससे भी ज्यादा बुरा ये था कि डॉक्टर्स ने उन्हें डांस करने से मना कर दिया था. डॉक्टर्स ने ये तक कहा था कि आप एक्टर नहीं बन सकते हो. कभी डांस नहीं कर सकते क्योंकि ऋतिक को रीढ़ की हड्डी की भी दिक्कते हैं.
ऋतिक ने बदली किस्मत
उन दिनों को याद करते हुए ऋतिक ने बताया कि उससे बुरा कुछ नहीं था. मैं निराशाओं से घिरा हुआ था. कई महीनों तक मैं ऐसा ही था. लेकिन फिर किसी तरह इन सब बेकार के सोच से बाहर आया. दिन बीतने के साथ और स्ट्रॉन्ग बनकर उभरा. मुझे एक्टर बनना था, इसलिए मैंने अपने मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर काम किया. सच ही है, बचपन के ट्ऱॉमा से निकलना आसान नहीं होता, लेकिन ऋतिक ने वो कर दिखाया. आज एक सफल एक्टर हैं, और पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक हाल ही में सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में नजर आए थे. वहीं जल्दी ही ऋतिक दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. दोनों सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में साथ काम कर रहे हैं.
मेंटल ट्रॉमा के बीच बीता ऋतिक रोशन का बचपन, बोले- झेली हैं कई बीमारियां - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment