नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 New Captain: बिग बॉस 16 में इन दिनों हाई ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ तो टीना का एलिमिनेशन और दूसरी तरफ घर का नया कैप्टन। हाल ही में काफी कुछ ऐसा हुए जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि ये बिग बॉस का घर का है यहां कुछ भी हो सकता है। शो में सबसे कमजोर माना जा रहा प्लेयर अचानक लाइम टाइट में आ गया और उसे घर की कमान सौंपी गई है।
ये कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन
शो के नए प्रोमो में देखा गया कि घर के नए कैप्टन का चुनाव प्रियंका चाहर चौधरी, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर खान और टीना दत्ता में से होगा। हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है, बिग बॉस ने ऐलान किया कि इन पांचों में से सिर्फ तीन ही कैप्टन बनने की रेस में शामिल होंगे। इसका फैसला घरवाले आपसी सहमती से करेगी कि कौन होंगे वो तीन सदस्य। बता दें कि द खबरी के मुताबिक घर में सुम्बुल को नया कैप्टन चुना गया है। इसके साथ ही सबसे कमजोर समझी जा रही सुम्बुल के हाथों में अब घर की कमान है।
Promo 💫
Three Captains now #BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/cVGB902GYt
— 𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒 'Sado na rees karo' (@bb16_lf_updates) December 11, 2022
घर में छिड़ा धमासान
इसे लेकर घर में काफी टेंशन का माहौल छा जाता है। इसमें एमसी स्टैन कहते हैं कि वो शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर खान में से किसी एक को घर का कैप्टन बनते देखना चाहते हैं। दूसरी ओर, अर्चना गौतम का कहना है कि वो सौंदर्या शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट को कप्तान के रूप में देखना चाहती हैं, जो सुम्बुल को अच्छा नहीं लगता। निमृत कौर अहलूवालिया को प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए देखा जा सकता है कि वह नहीं चाहती कि वो कप्तान बनें और अब्दु राजिक भी उससे सहमत हैं।
आपस में भिड़ गए श्रीजिता और विकास
इसी बीच आप देखेंगे कि कैसे साजिद खान, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टैन इसे लेकर उलझ जाते हैं। इसके अलावा, वाइल्ड कार्ड एंट्री श्रीजिता डे और विकास मानकतला के बीच भी बहस शुरू हो जाती है। श्रीजिता कह देती है कि उनकी थाली में कीड़ें हैं जबकि वो खाना खा रहे होते हैं।
ये भी पढ़ें
Bollywood: फिल्म रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे शाह रुख खान
Edited By: Ruchi Vajpayee
Bigg Boss 16 New Captain सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन नाम सुन पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment