Rechercher dans ce blog

Sunday, December 4, 2022

Sidhu Moosewala के मर्डर पर बोले दिलजीत दोसांज 100 यह सरकार की नालायकी है.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Jagran NewsPublish Date: Sun, 04 Dec 2022 01:57 PM (IST)Updated Date: Sun, 04 Dec 2022 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली, जेएनएन। Sidhu Moosewala Murder: दिलजीत दोसांज ने सिद्धू मूसेवाला के मर्डर पर सरकार की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है। सुखदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला का पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब एक नए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांज में सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों के बारे में बात की है। उन्होंने यह कहा है कि उनके परिवार के लोग बेटे की मौत पर बहुत ही दुखी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके पहले भी कई कलाकारों को मारा गया है लेकिन यह सरकार की नालायकी है। 

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के बारे में सोचिए वह कैसे रह रहे होंगे

सिद्धू मूसेवाला ने फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सभी ने कड़ी मेहनत की है। मुझे नहीं लगता कि कोई कलाकार किसी भी दूसरे का बुरा चाहता है। मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं। मुझे यह बात समझ में नहीं आती। उनके और किसी और के बीच कुछ हुआ होगा। इसकी वजह से कोई और उन्हें नहीं मार सकता। यह बहुत ही बुरी बात है। इस बारे में बात करते हुए भी दुख हो रहा है। इस बारे में सोचिए। आपको सिर्फ एक बच्चा है और वह मर गया। उसके माता-पिता के बारे में सोचिए। वह कैसे रह रहे होंगे। वह कौन से परिस्थितियों में है, आप सोच भी नहीं सकते। यह सिर्फ वे ही जानते हैं।' 

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

यह भी पढ़ें: Mera Dil Yeh Pukare Aaja का माधुरी दीक्षित पर चढ़ा खुमार, आयशा के अंदाज में कमर लचकाने पर हुईं ट्रोल

दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, '100% ये सरकार की नालायकी है'

दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, '100% ये सरकार की नालायकी है। यह पॉलिटिक्स है और पॉलिटिक्स बहुत गंदी है। भगवान से हम प्रार्थना कर सकते हैं कि उनको इंसाफ मिले और ऐसी ट्रेजेडी ना हो। हम दुनिया में एक-दूसरे को मारने के लिए नहीं आये हैं लेकिन यह बहुत पहले से हो रहा है। इसके पहले भी कलाकारों को मारा गया है। मुझे याद है कुछ समस्याएं थी। लोगों को जलन होती थी कि वह कितना सक्सेसफुल क्यों हो रहा है और उसे मार देते थे।' 

यह भी पढ़ें: Delnaaz Irani No Work: कल हो ना हो की एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी बेरोजगार, बॉलीवुड की ग्रुपिज्म और कैंप से परेशान

सिद्धू मूसेवाला उनमें से एक हैं, जिनकी सिक्योरिटी को पंजाब सरकार ने कम किया था

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला 424 लोगों में से एक हैं, जिनकी सिक्योरिटी को पंजाब सरकार ने कम किया था। इसके बाद गोल्डी ब्रार नामक अपराधी ने सिद्धू मूसेवाला को मारने की जिम्मेदारी ली। दिलजीत दोसांझ को हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म जोगी में देखा गया था। यह फिल्म 1984 में हुए सिख दंगों पर आधारित है।

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

Edited By: Rupesh Kumar

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

Adblock test (Why?)


Sidhu Moosewala के मर्डर पर बोले दिलजीत दोसांज 100 यह सरकार की नालायकी है.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...