4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान बांग्लादेश में रिलीज होने जा रही है। खास बात ये है कि 1971 में बांग्लादेश के पाकिस्तान से अलग होने के 52 सालों बाद पहली बार कोई भारतीय फिल्म बांग्लादेश में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म बांग्लादेश में 12 मई को रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद फिल्म के डायरेक्टर हैं।
खुशी है कि पठान बांग्लादेश में रिलीज हो रही है : YRF
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए यश राज फिल्म्स के आर्टिस्ट नेल्सन डिसूजा ने कहा- सिनेमा हमेशा ही अलग-अलग देशों और कल्चर को जोड़ते आया है। सिनेमा ने लोगों के बीच रेस से जुड़ा गैप खत्म करने में हमेशा मदद की है। फिल्में बॉर्डर पार भी ऑडियंस से प्यार कमाती हैं और लोगों को एक-दूसरे से जोड़े रखती हैं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि पठान अब बांग्लादेश में भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म पहले ही वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई कर चुकी है।
बांग्लादेश में है शाहरुख खान की बड़ी फैन फॉलोइंग
उन्होंने आगे बताया- 1971 के बाद से पठान पहली हिंदी फिल्म है जो बांग्लादेश में रिलीज होगी। अथॉरिटी ने ये फैसला लिया है और इसके लिए हम शुकगुजार हैं। बांग्लादेश में शाहरुख खान कि बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और हम चाहते हैं कि हम ऑडियंस तक फिल्म को लेकर आएं। फिल्म बांग्लादेश में हमारे देश के कल्चर और सिनेमा को भी रिप्रेजेंट करेगी।
पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
पठान दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपए की कमाई की है। पठान ने सिर्फ भारत में ही 545 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि ओवरसीज में फिल्म ने 396.02 करोड़ की कमाई की।
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है पठान
यहां तक कि इसने बाहुबली 2 के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को सिर्फ 38 दिनों में तोड़ दिया था। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 510.90 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। बाहुबली 2 पहली फिल्म थी जिसने 500 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म कई विवादों में फंस गई थी। फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका ने सैफरन कलर की बिकिनी के कलर पर भी विवाद हो चुका है।
बांग्लादेश में 12 मई को रिलीज होगी पठान: बांग्लादेश की आजादी के बाद पहली बार रिलीज हो रही है कोई हिंदी फिल्म - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment