नीयत रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
नीयत
कलाकार
विद्या बालन , राम कपूर , राहुल बोस , नीरज काबी , अमृता पुरी , शशांक अरोड़ा , निकी वालिया और प्राजक्ता कोली
लेखक
गिरवानी ध्यानी , अनु मेनन , अद्वैत काला और प्रिया वेंकटरमन
निर्देशक
अनु मेनन
निर्माता
विक्रम मल्होत्रा
रिलीज
7 जुलाई 2023
रेटिंग
विद्या बालन की गिनती देश की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में होती रही है जिन्होंने सिर्फ अपनी जिद और अपने किरदारों के प्रति अपने समर्पण से हिंदी सिनेमा में महिला प्रधान भूमिकाओँ वाला पूरा एक अलहदा सिनेमा खड़ा कर दिया। उनकी ही फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ ने तापसी पन्नू, नुसरत भरूचा, परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी और न जाने कितनी ही अभिनेत्रियों को महिला प्रधान भूमिकाओं वाली फिल्मों में अपनी कूवत और किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित किया। और, सच ये भी है कि विद्या बालन की ही फिल्मों ने इस तरह के सिनेमा से दर्शकों को दूर करना भी शुरू किया। अब हालत ये है कि ऐसी फिल्मों को सिनेमाघर मिलना दूभर रहा है। कोरोना काल खत्म होने के बाद भी ऐसी फिल्में सिर्फ ओटीटी पर रिलीज होती रही हैं। शगुन अच्छा था कि विद्या बालन की इसी कड़ी की अगली फिल्म ‘नीयत’ को सिनेमाघर मिले हैं, लेकिन अगर इस फिल्म को बनाया भी ढंग से गया होता तो ये हिंदी सिनेमा की तमाम अभिनेत्रियों के लिए एक नया प्रस्थान साबित हो सकती थी।
Neeyat Movie Review: महिला प्रधान फिल्मों के भविष्य पर विद्या ने लगाया कट्टा, अनु मेनन की औसत से कमतर फिल्म - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment