'एनिमल' की स्क्रीनराइटर गजल धालीवाल ने 'एनिमल' के राइटर संदीप रेड्डी वांगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि रेड्डी ने फिल्म की राइटिंग का सारा क्रेडिट खुद ले लिया.
रणबीर की एनिमल ए सर्टिफिकेट वाली सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा यहां पढ़ने को मिलेगा.
1. मार्टिन स्कॉरसेजी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलेगा
'टैक्सी ड्राइवर', 'रेजिंग बुल' और 'गुडफेलाज़' समेत कई कालजयी फिल्में बनाने वाले मार्टिन स्कॉरसेजी को 74वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड दिया जाएगा. ये अवॉर्ड शो 20 फरवरी 2024 को होगा.
2. विन डीज़ल पर लगा यौन शोषण का आरोप
'फास्ट एंड फ्यूरियस' वाले एक्टर विन डीज़ल पर उनके साथ काम करे वाली एस्टा जोनसन ने यौन उत्पीणन का आरोप लगाया है. एस्टा ने लॉस एंजिलिस की अदालत में ये मुकदमा दायर किया है. जोनासन ने आरोप लगाया कि विन डीजल ने उनके साथ अश्लील हरकत की.
3. शाहरुख की 'डंकी' ने पहले दिन कमाए 30 करोड़ रुपए
शाहरुख खान की 'डंकी' ने पहले दिन उम्मीद से बहुत कम कमाई की है. राजकुमार हीरानी की इस फिल्म ने इंडिया से 30 करोड़ रुपए कमाए हैं. मूवी को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमने फिल्म का रिव्यू भी किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
4. 'एनिमल' के राइटर ने संदीप पर लगाया आरोप
'एनिमल' की स्क्रीनराइटर गजल धालीवाल ने 'एनिमल' के राइटर संदीप रेड्डी वांगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि रेड्डी ने फिल्म की राइटिंग का सारा क्रेडिट खुद ले लिया. जबकि 'एनिमल' की कहानी और डायलॉग्स दो अन्य राइटर्स ने भी लिखे थे. गजल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये बातें कहीं हैं. वो 'एनिमल' से पहले नेटफ्लिक्स की 'मिसमैच्ड' की राइटर रह चुकी हैं.
5. पृथ्वीराज ने 'सलार-डंकी' के क्लैश पर बात की
पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'डंकी' और 'सलार' के क्लैश पर बात की है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे 'डंकी-सलार' क्लैश से परेशानी नहीं है क्योंकि मैं सक्सेस और फेलियर को एक जैसे लेता हूं. दोनों से ही आप कुछ ना कुछ सीखते हो.''
6. ऑस्कर रेस से बाहर हुई मलयालम फिल्म 2018
इंडिया की तरफ से भेजी गई मलयालम फिल्म 2018 ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है. डायरेक्टर ज्यूड एंथोनी जोसेफ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. ज्यूड ने अपनी टीम से माफी मांगी. कहा कि उन्होंने सभी को निराश किया है.
'एनिमल' के राइटर ने संदीप रेड्डी वांगा पर लगाया आरोप - The Lallantop
Read More
No comments:
Post a Comment