Rechercher dans ce blog

Thursday, May 27, 2021

अरबों में बिका वो स्टूडियो जिसमें बनीं 4 हजार फिल्में, 17 हजार शो, जानें किसने खरीदा - Aaj Tak

अमेजन मालिक जेफ बेजॉस ने हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस स्टूडियो Metro Goldwyn Mayer यानी MGM को खरीद लिया है. जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रैंचाइजी, फार्गो, वाइकिंग्स और रॉकी जैसी धुआंदार फिल्मों और टीवी शोज को बनाने वाली MGM को अमेजन ने 8.45 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 6,13,58,23,85,000 रुपये में खरीदा है. 

इतनी फिल्मों और शोज को बना चुका है MGM 

Metro Goldwyn Mayer स्टूडियो को 1924 में बनाया गया था. अमेजन स्टूडियो और प्राइम वीडियो के हेड माइक हॉपकिंस के मुताबिक, यह हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक है और उसने 4,000 से ज्यादा पॉपुलर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इनमें बेसिक इंस्टीक्ट, क्रीड, जेम्स बॉन्ड, मूनस्ट्रक, रॉकी, द पिंक पैंथर, टूम्ब रेडर, रोबोकॉप संग जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने फर्गो, द हैंडमेड्स टेल और वाइकिंग्स संग 17000 टीवी शो को बनाया है. इन सभी को मिलाकर कंपनी अपने नाम 180 ऑस्कर अवॉर्ड्स और 100 एमी अवॉर्ड्स कर चुकी है. 

पैसे बचाने को किया बस में सफर, पिंजरा खूबसूरती का फेम एक्टर ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी

जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म का क्या होगा?

हालांकि जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइजी की आने वाली नई फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ेगा. फिल्म के प्रोड्यूसर बारबरा ब्रॉकोली और माइकल विल्सन ने वैरायटी मैगजीन संग एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'हम जेम्स बॉन्ड की दुनियाभर की थिएटर में जाने वाली ऑडियंस के लिए बनाते रहेंगे.'

MGM के चेयरमैन हैं खुश

अमेजन की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि यह डील MGM को वो करने देगा जो वह बेहतरीन तरह से करते हैं, और वह है बढ़िया कहानियां सुनाना. MGM के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन Kevin Ulrich ने कहा, 'मैं खुश हूं कि MGM का शेर, जिसने हॉलीवुड में गोल्डन ऐज की शुरुआत की थी, आगे भी इतिहास जड़ता रहेगा. अमेजन के साथ MGM के इतिहास को जोड़ना एक प्रेरणादायक कॉम्बिनेशन है.'

Adblock test (Why?)


अरबों में बिका वो स्टूडियो जिसमें बनीं 4 हजार फिल्में, 17 हजार शो, जानें किसने खरीदा - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...