Rechercher dans ce blog

Friday, May 7, 2021

संभावना सेठ को आया गुस्सा, मेडिकल ब्लैक मार्केटिंग करने वाले की लगाई क्लास - Aaj Tak

भोजपुरी और हिंदी सिनेमा एक्ट्रेस संभावना सेठ इन दिनों गुस्से में हैं. इस बारे में संभावना ने आजतक से खास बातचीत में बताया है. मामले की पूरी जानकारी देते हुए संभावना ने कहा कि वह और उनके पति अविनाश पिछले कई दिनों से कोविड-19 से जंग लड़ रहे लोगों की मदद कर रहे है. ऐसे में अगर कोई मेडिकल उपचारों से संबंधित किसी कार्य में अवरोधक बने या जबरन उगाही की कोशिश करे तो किसी का भी दिमाग खराब हो जाता है.

अपने साथ हुए वाकये पर बात करते हुए संभावना सेठ कहती हैं, 'आज मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ. मैं और मेरे पति किसी पेशेंट के लिए ऑक्सीजन का बंदोबस्त कर रहे थे. सामने वाले इंसान को ये नहीं पता था कि इस चैरिटी के पीछे हम हैं. इस बात का फायदा उठाते हुए जिस शख्स को हमने उसके पास ऑक्सीजन लेने के लिए भेजा था, उस बेईमान इंसान ने मेरे भेजे हुए शख्स से भी पैसे ले लिए और इंतजाम भी नहीं किया.'

क्रिकेट सुरेश रैना ने बीमार मौसी के लिए मांगा ऑक्सीजन, सोनू सूद बोले- 10 मिनट में पहुंच जाएगा

पुलिस में शिकायत की दी धमकी

संभावना आगे गुस्सा होते हुए बताया, 'ऐसे लोगों को शर्म नहीं आती. इस महामारी में भी लोग पैसे कमाने और फ्रॉड करने से बाज नहीं आ रहे. इनकी इंसानियत कहां है? जिस मां का बेटा वेंटिलेटर पर है, जो बार-बार मदद मांग रही है, जिसे हमने फ्री में ऑक्सीजन दिलाने का आश्वाशन दिया है, वो मां किसी उम्मीद से बार-बार मुझे कॉल कर रही है, रो रही है और ये लोग जिस ऑक्सीजन का खर्चा हम उठा रहे हैं उस परिवार की मदद करने के लिए उसमें भी ये लोग बेईमानी कर रहे हैं.''

संभावना के ये भी कहा कि, 'ऐसे लोगों को तो जेल जाना चाहिए. मैंने इसीलिए ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर डाला है कि लोग इस भ्रष्टाचार को देखें. हम लोगो को फ्री में ऑक्सीजन दे रहे है और वो उसी को बेच रहे हैं और जब पकड़ में आए, तो मांफी मांग रहे हैं.  लेकिन जो इन्होने किया है वो किसी भी तरह से माफी के लायक नहीं है. ऐसे लोगों को तो गिरफ्तार करना चाहिए.

कोरोना से ICU में जंग लड़ रहे एक्टर अनिरुद्ध दवे, पत्नी बोलीं- दुआओं की जरूरत है

संभावना के पिता भी है कोरोना पॉजिटिव

अपने पिता के कोविड पॉजिटिव होने का खुलासा करते हुए संभावना सेठ ने कहा, 'मेरे पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रह है. हम कहीं जा नहीं सकते. चाहते हुए भी उनकी मदद नहीं कर सकते. सारा दिन हम कोविड पेशेंट की अपनी हैसियत के हिसाब से मदद करने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसे में जब इस तरह की कालाबाजारी देखती हूं तो बहुत गुस्सा आता है.

Adblock test (Why?)


संभावना सेठ को आया गुस्सा, मेडिकल ब्लैक मार्केटिंग करने वाले की लगाई क्लास - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...