Malaika Arora revealed in Super Dancer Chapter 4-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि वह हमेशा चाहती थीं कि उनकी एक बेटी हो, जिसके साथ वह चीजें साझा कर सके. हाल ही में डांस रियलिटी शो सुपर डांसर : चैप्टर 4 के एक एपिसोड में अतिथि के रूप में आने पर मलाइका ने इस विषय पर खुलकर बात की. प्रतियोगी फ्लोरिना गोगोई के प्रदर्शन के बाद, अभिनेत्री ने छह साल की बच्ची को अपनी बाहों में उठाया और कहा कि वह हमेशा से एक बेटी चाहती थीं. Also Read - Shefali Jariwala ने Transparent Dress को कंधे से सरका कर कराया फोटोशूट, कत्ल भी करते हैं खबर भी नहीं लेते
वे 2010 के शो झलक दिखला जा में भी जज की भूमिका अदा करती दिखीं
और वे इंडियाज गाॅट टैलेंट के जज पैनल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सुपर डांसर : चैप्टर 4 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.
मलाइका ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, वह एक बार स्कूल से वापस आया और उसने मुझसे कहा, मम्मा, अन्य सभी माता-पिता इस तरह की स्वादिष्ट चीजें पकाते हैं और आपको खाना बनाना नहीं आता. वास्तव में यह मेरी चुनौतियों में से एक थी और फिर मैंने कहा कि मैं तुन्हें दिखाऊंगी और मैं यह कर सकता हूं! इसलिए मैं उसके लिए बहुत बार खाना बनाती हूं. मलाइका ने यह बात शो पर कही, जो डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित होता है.
हाई हील सैंडल पहन फिश करी बनाने के बाद Malaika Arora ने बताई ये ख्वाहिश, बोलीं- काश! - India.com हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment