Rechercher dans ce blog

Friday, May 28, 2021

सलमान खान के पिता सलीम खान को भी नहीं पसंद आई ‘राधे’, बोले- पैसे कमाने के लिए ऐसा काम करना पड़ता है - Jansatta

सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनकी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का रिव्यू किया है। इसमें उन्होंने कहा कि 'राधे' कोई ग्रेट फिल्म नहीं है, लेकिन आजकल राइटर विदेश कहानी को भारतीय बनाने में लगे हुए हैं।

सलीम खान को भी पसंद नहीं आई सलमान की फिल्म ‘राधे’ (Photo- Indian Express)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में सलमान की एक्टिंग समेत अन्य कई चीजों पर सवाल उठाए जा रहे थे। हालांकि एक्टर की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब सलमान के पिता सलीम खान ने भी ‘राधे’ पर अपने विचार रखे हैं। सलीम खान ने साफ कहा कि ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ कोई ग्रेट फिल्म नहीं है। इसके अलावा सलीम खान ने सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की भी तारीफ की।

सलीम खान ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इससे पहले जो फिल्‍म थी ‘दबंग 3’ वो अलग थी। ‘बजरंगी भाईजान’ अच्‍छी थी और बिल्‍कुल अलग थी। ‘राधे’ बिल्कुल अच्छी फिल्‍म नहीं है, लेकिन कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिल सकें। आर्टिस्‍ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्यूटर, एग्‍जीबिटर और हर स्‍टेकहोल्‍डर को पैसे मिलने चाहिए।”

सलीम खान ने फिल्मों के बारे में आगे कहा, ‘जो सिनेमा खरीदता है, उसे तो हर हाल में पैसे मिलने चाहिए। इसके चलते ही सिनेमा निर्माण और व्‍यवसाय का चक्र चलता रहता है। इस हिसाब से तो सलमान ने परफॉर्म किया है। इस फिल्‍म के स्‍टेकहोल्‍डर फायदे में हैं। बाकी राधे वैसी ग्रेट फिल्‍म तो नहीं है।’

फिल्म इंडस्ट्री में राइटर्स पर बोलते हुए सलीम खान ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी समस्या है कि यहां कोई अच्छा राइटर भी नहीं है। इसका मुख्य कारण है कि राइटर्स हिंदी या उर्दू का लिटरेचर नहीं पढ़ते। वह बाहर कुछ भी देखते हैं और उसे भारतीय बनाने में शामिल हो जाते हैं।’ सलीम खान ने जंजीर के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा में ‘जंजीर’ एक गेम-चेंजर थी। उस फिल्म से भारतीय सिनेमा सही राह पर वापस आया। लेकिन तब से, इंडस्ट्री को सलीम-जावेद का रिप्लेसमेंट नहीं मिला। इस हालात में सलीम क्या कर सकता है?’

सलमान खान की फिल्म राधे 13 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म की कहानी को IMDb ने 10 में से सिर्फ 1.7 रेटिंग्स ही दी थी। फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है तो निगेटिव रोल में रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी नजर आए। दूसरी तरफ ट्विटर पर भी फिल्म को लेकर लोग मीम्स बना रहे थे।

Adblock test (Why?)


सलमान खान के पिता सलीम खान को भी नहीं पसंद आई ‘राधे’, बोले- पैसे कमाने के लिए ऐसा काम करना पड़ता है - Jansatta
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...