Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 26, 2021

Top 5 News : संजय दत्त को मिला Golden Visa, राधे ने 12 दिन में कमाए 300 करोड़, पढ़ें- मनोरंजन की बढ़ी खबरें - TV9 Hindi

आपको बाद दें कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बुधवार को खूब हलचल रही. ऐसे में अगर आपसे भी बुधवार यानि की 26 मई कोई भी बड़ी खबरें मिस हो गई हैं तो Entertainment Top 5 में जानें.

Top 5 News : संजय दत्त को मिला Golden Visa, राधे ने 12 दिन में कमाए 300 करोड़, पढ़ें- मनोरंजन की बढ़ी खबरें

टॉप 5 न्यूज

बुधवार को टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की खबरें सुर्खियों में छाई रहीं. जहां एक तरफ सलमान खान की राधे ने 12 दिन में 300 करोड़ की कमाई कर ली है वहीं दूसरी तरफ रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आपको बाद दें कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बुधवार को खूब हलचल रही. ऐसे में अगर आपसे भी बुधवार यानि की 26 मई कोई भी बड़ी खबरें मिस हो गई हैं तो Entertainment Top 5 में जानें.

संजय दत्त को मिला Golden Visa, एक्टर को होने वाला है इसका बड़ा फायदा

संजय दत्त को यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) की तरफ से गोल्डन वीजा मिला है. संजय ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने गोल्डन वीजा को हाथ में पकड़कर फोटो शेयर की है. संजय के साथ यूएई के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अहमद अल मारी नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए संजय ने लिखा, ‘मेजर जनरल मोहम्मद अल मर्री की प्रेसेंस में यूएई का गोल्डन वीजा मिला. इसके साथ ही मिस्टर हमद ओबेदल्ला को उनके सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहता हूं.’

गोल्डन वीजा साल 2019 में प्रधानमंत्री और दुबई के शासक के अप्रूवल के बाद लागू हुआ. साल 2020 में यूएई सरकार ने इस वीजा की शुरुआत की थी.

सलमान खान की राधे ने कमाए 12 दिन में 300 करोड़, कोरोना काल में कमाई का रिकॉर्ड

Salman Khan की फिल्म राधे ने 12 दिन में 300 करोड़ रुपए की कमाई करके इतिहास रच दिया है. 13 मई को ईद पर ये फिल्म हाईब्रिड रिलीज की गई थी. जिसका मतलब था कि जहां थिएटर्स खुले हैं वहां बॉक्स ऑफिस पर और भारत में जहां लॉकडाउन था वहां इसे OTT प्लेटफॉर्म्स ZEEPLEX और ZEE5 पर रिलीज किया गया.

हमारे सूत्रों के मुताबिक जी स्टूडियो ने अब तक इससे 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर लिया है और अभी भी कमाई जारी है. इसे टीवी पर भी रिलीज किया जाना है. जहां से विज्ञापनों के जरिए हर बार ये फिल्म पैसा कमाएगी.

सलमान के केस दर्ज करते ही ढीले पड़े KRK के तेवर

सलमान खान (Salman Khan) की राधे फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. सलमान की राधे का रिव्यू करना कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) को महंगा पड़ गया है. हाल ही में एक्टर ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया है. सलमान की तरफ से केआरके को केस का नोटिस दिया गया है. अब इस नोटिस का कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है.

दरअसल केआरके पर सलमान खान की फिल्म राधे की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. सलमान की इस फिल्म का रिव्यू करते हुए केआरके ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें इस फिल्म को बहुत की खराब बताया था. लेकिन सलमान के एक्शन के बाद भी केआरके के तेवर बदले से नजर आ रहे हैं.

साल की सबसे बड़ी फिल्म RRR, कई भाषा में इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर(RRR) को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट हुई है. फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद डिजिटल रिलीज भी होगी. फिल्म के मेकर्स ने अपने डिजिटल पार्टनर्स की अनाउंसमेंट कर दी है जिसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है.

एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, ‘फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर हैं जी 5 तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़. इसके अलावा नेटफ्लिक्स हिंदी भी है. वहीं सैटेलाइट पार्टनर्स हैं जी सिनेमा हिंदी, स्टार प्लस तेलुगू, स्टार प्लस तमिल, एशियननेट मलयालम, स्टार कन्नड़. डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर(विदेशी भाषा में) हैं नेटफ्लिक्स(इंग्लिश, कोरियन, टर्किश और स्पैनिश).’

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की बड़ी खबर

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लंबे वक्त से अटकी हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का ट्रेलर किसी भी दिन रिलीज किया जा सकता है. इस फिल्म के ट्रेलर, टीजर और मोशन पोस्टर्स को सेंसर बोर्ड (Censor Board) से हरी झंडी मिल गई है. अब किसी भी दिन इसके ट्रेलर और टीजर के रिलीज की डेट की घोषणा की जा सकती है.

करण जौहर के धर्मा इस फिल्म को कई साल से बना रही है. इसके डायरेक्टर हैं अयान मुखर्जी. मेकर्स साल की शुरूआत से ही इसके टीजर रिलीज करने की तैयारी में थे क्योंकि उस वक्त खबरें आ रही थीं कि थिएटर्स खुलने जा रहे हैं और पिछले साल से रिलीज की बाट जोह रही फिल्में डेट्स के हिसाब से रिलीज के लिए लाइनअप हो रही थीं.

Adblock test (Why?)


Top 5 News : संजय दत्त को मिला Golden Visa, राधे ने 12 दिन में कमाए 300 करोड़, पढ़ें- मनोरंजन की बढ़ी खबरें - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...