Rechercher dans ce blog

Monday, June 7, 2021

द लंचबॉक्स की कास्टिंग डायरेक्टर का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख - Aaj Tak

बॉलीवुड की फेमस कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का निधन हो गया है. सोमवार को किडनी फेल होने की वजह से सहर ने अंतिम सांस ली. सहर के निधन से बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुख व्यक्त किया है. 

सहर के निधन से दुखी सेलेब्स

राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, निमरत कौर, सान्या मल्होत्रा, नोरा फतेही जैसे तमाम सितारों ने सहर के निधन पर शोक जताया है. सहर ने द लंचबॉक्स, द बेस्ट एग्जॉटिक मैरीगोल्ड होटल, शकुंतला देवी, दुर्गामती: द मिथ, मॉनसून शूटआउट जैसी फिल्मों के लिए बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था. पढ़ें, सहर के निधन पर बी-टाउन सेलेब्स के पोस्ट्स..

पूल में एरोबिक एक्सरसाइज करते नजर आए 85 साल के धर्मेंद्र, VIDEO
 

एक्ट्रेस निमरत कौर ने सहर को याद करते हुए लिखा- एक उदार और प्यारा इंसान जिसे मुंबई ने मेरी जिंदगी में दिया था. इस खबर को अभी तक सच मानने की कोशिश कर रही हूं. अपनी प्यारी सहर की यादों में खो गई हूं. तुम्हें दूसरी दुनिया में मिलने का इंतजार रहेगा.

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर सहर के साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है. स्वरा लिखती हैं- सहर मैं तुम्हें हमेशा चिढ़ाती थी क्योंकि मुझे ये नहीं पता था कि मैं तुम्हें कैसे बताऊं कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं. स्वरा ने सहर के अच्छे नेचर और व्यक्तित्व की तारीफ अपने ट्वीट में की है. स्वरा सहर के जाने से काफी अपसेट हैं.

अस्पताल से सामने आई दिलीप कुमार-सायरा बानो की लेटेस्ट फोटो, फैंस कर रहे दुआ
 

Adblock test (Why?)


द लंचबॉक्स की कास्टिंग डायरेक्टर का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...