Rechercher dans ce blog

Thursday, July 8, 2021

‘डांस दीवाने 3’ में पहुंचीं आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली, शो की ओर से माधुरी दीक्षित ने दिए इतने लाख - Hindustan

अभिनेत्री शगुफ्ता अली आर्थिक तंगी और कई बीमारियों से जूझ रही हैं। उनके बारे में जैसे ही पता चला बॉलीवुड के कई सितारे मदद के लिए आगे आए। अब शगुफ्ता अली ‘डांस दीवाने 3’ के मंच पर पहुंचीं। 

शो को माधुरी दीक्षित, धर्मेश और तुषार कालिया जज करते हैं। इस एपिसोड में अनिल कपूर मेहमान बनकर पहुंचे थे। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया शो को होस्ट करते हैं।

चार सालों से नहीं मिल रहा था काम
हर्ष, शगुफ्ता से पूछते हैं कि उनके बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शगुफ्ता ने अपनी आपबीती बताई कि उन्हें किन मुश्किलों से जूझना पड़ा। शगुफ्ता कहती हैं कि ‘पिछले 36 सालों में से 32 साल बहुत बेहतरीन गुजरे। बहुत स्ट्रगल किया, खूब काम किया, फैमिली को भी संभाला, अपने आप को संभाला लेकिन चार साल पहले बहुत सारे ऑडीशंस हुए, बहुत सारी चीजें हुईं लेकिन कुछ वर्कआउट नहीं कर रहा था।‘

बिमारियों की वजह से परेशान
‘उसी दौरान पैरों की तकलीफ बढ़ गई डायबिटीज की वजह से। और वही डायबिटीज मेरी आंखों पर इफेक्ट कर गई। ये चार साल की तकलीफ मुझसे पता नहीं क्यों मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई। मेरा घर है इंडस्ट्री। मैंने यहां 36 साल गुजारे।‘

शो की ओर से 5 लाख दिए गए
शगुफ्ता के साथ शो में मौजूद सभी लोग भावुक हो जाते हैं। माधुरी दीक्षित स्टेज पर उनके पास पहुंचती हैं और उन्हें सांत्वना देती हैं। माधुरी ने ‘डांस दीवाने’ की टीम की ओर से उन्हें 5 लाख का चेक दिया। आगे शगुफ्ता कहती हैं कि ‘मेरे पास धन्यवाद के लिए शब्द नहीं है।‘

बीमारी में भी किया काम
बता दें कि कि बीमारी की वजह से शगुफ्ता की वित्तीय हालत बिगड़ती चली गई। बीमारी की हालत में भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा था लेकिन अब पिछले 4 सालों से उन्होंने काम नहीं किया है, ऐसे में बिगड़ती आर्थिक हालत और गंभीर होती बीमारियों ने उन्हें परेशान कर दिया है।

 

Adblock test (Why?)


‘डांस दीवाने 3’ में पहुंचीं आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली, शो की ओर से माधुरी दीक्षित ने दिए इतने लाख - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...