Rechercher dans ce blog

Friday, July 9, 2021

धोखाधड़ी: ऑनलाइन मंगाया फोन का कवर, जब मिला तो मीरा राजपूत को हुआ ठगे जाने का अहसास, सोशल मीडिया पर जताया दुख - अमर उजाला - Amar Ujala

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों में काम नहीं करतीं, लेकिन वो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आते हैं। मीरा राजपूत सिर्फ शाहिद की पत्नी ही नहीं है बल्कि दो बच्चों की मां भी है। ये बात उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में भी दिख जाती है। मीरा अपने दोनों बच्चे मीशा कपूर और जैन कपूर की कुछ शरारत भरीं हरकतें सोशल मीडिया पर फैंस से साझा करती हैं। हाल ही में मीरा ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में बताया। दरअसल, मीरा ने ऑनलाइन फोन का कवर मंगाया लेकिन उसकी जगह उनके साथ ‘धोखाधड़ी’ हो गई। उन्होंने फोन कवर की तस्वीर शेयर की है।

मीरा राजपूत ने कहा कि ‘उन्होंने एक स्लिंग केस की उम्मीद जताई थी जो कि उनके वर्कआउट के दौरान मदद करेगा। एक बेवकूफी भरे विज्ञापन में फेल हुई और फोन कवर खरीद लिया जो कि डिस्प्ले पिक्चर जैसा बिल्कुल भी नहीं दिखता।'

Adblock test (Why?)


धोखाधड़ी: ऑनलाइन मंगाया फोन का कवर, जब मिला तो मीरा राजपूत को हुआ ठगे जाने का अहसास, सोशल मीडिया पर जताया दुख - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...