Rechercher dans ce blog

Friday, July 9, 2021

डांस दीवाने टीम की ओर से माधुरी दीक्षित ने की शगुफ्ता अली को 5 लाख की मदद, कही ये बात... - NDTV India

डांस दीवाने टीम की ओर से माधुरी दीक्षित ने की शगुफ्ता अली को 5 लाख की मदद, कही ये बात...

माधुरी दीक्षित ने की शगुफ्ता अली की मदत

नई दिल्ली :

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री शगुफ्ता अली पिछले कई सालों से बीमारी और काम नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. जिसका खुलासा उन्होंने कुछ दिनों पहले ही किया है. वहीं शगुफ्ता अली कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट पर पहुंची और वहां उन्होंने अपनी  पिछले 36 वर्षों की अब तक की यात्रा को सुनाया. साथ ही उन्होंने अपनी आर्थिक हालत के बारें में भी कई बातें साझा की. जिसके चलते शो की टीम की ओर से मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से उन्हें 5 लाख की आर्थिक मदत करने का एलान किया है.  

यह भी पढ़ें

कलर्स टीवी ने शेयर किया वीडियो 

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आंसू भरी आंखों वाली शगुफ्ता अली ने पिछले कुछ सालों में अपने संघर्षों के बारे में बताया. इस एपिसोड में अभिनेता अनिल कपूर, फरहान अख्तर के साथ-साथ फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी भी अतिथि के रूप में शो में दिखाई देंगे. इसी एपिसोड के दौरान माधुरी ने शगुफ्ता अली को 5 लाख रुपये की मदत करने की घोषणा की है. शो के सेट पर शगुफ्ता अली की कहानी सुन होस्ट भारती सिंह की भी आंखों में आंसू आ गए.

शगुफ्ता अली ने सुनाई अपनी कहानी 

वहीं शो के सेट पर शगुफ्ता अली ने कहा, '36 सालों में से मेरे पिछले 32 साल शानदार रहे हैं. मैंने बहुत संघर्ष किया, बहुत काम किया, अपने परिवार और खुद का समर्थन किया. लेकिन चार साल में मैंने कई ऑडिशन दिए, बहुत कुछ हुआ लेकिन कुछ भी काम नहीं मिला. उस समय डायबिटीज के कारण मेरे पैर की समस्या बढ़ गई. जिसका असर मेरी आंखो पर भी हो गया. मैं इन चार वर्षों के दर्द को बर्दाश्त नहीं कर सकी'.

Adblock test (Why?)


डांस दीवाने टीम की ओर से माधुरी दीक्षित ने की शगुफ्ता अली को 5 लाख की मदद, कही ये बात... - NDTV India
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...