Rechercher dans ce blog

Friday, July 9, 2021

Aamir Khan की निजी जिंदगी पर Kamal R Khan का वीडियो, कहा- मुझे लगा कटरीना या फातिमा से करेगा - Zee News Hindi

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज हो या फिर सितारों की निजी जिंदगी, सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) हर मामले में अपनी राय सोशल मीडिया पर जरूर देते रहे हैं. बीते दिनों आमिर खान (Aamir Khan) ने इस बात की घोषणा की थी कि वह अपनी पत्नी किरण राव से तलाक लेने जा रहे हैं. कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) का नया वीडियो इसी बारे में है.

आमिर खान को बताया रंगीन मिजाज
वीडियो में कमाल राशिद (Kamal R Khan) खान बता रहे हैं कि किस तरह आमिर खान (Aamir Khan) एक रंगीन मिजाज आदमी है. कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) ने वीडियो में कहा कि आमिर ने अपनी जिंदगी को तीन भागों में बांट दिया है. पहली पत्नी से उन्होंने 15 साल बाद तलाक ले लिया और दूसरी पत्नी से भी उन्होंने ठीक 15 साल बाद तलाक लिया और अब वह जब तीसरी शादी करेंगे 15 साल पूरे होने तक वह बुजुर्ग हो जाएंगे.

'झूठा लगता है आमिर खान का बयान'
कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) ने कहा कि उन्हें आमिर (Aamir Khan) द्वारा जारी किया गया बयान झूठ लग रहा है क्योंकि उन्होंने उसमें कहा कि 15 साल के बाद उनका किरण के प्रति प्यार कई गुना हो गया है. KRK ने कहा कि अगर आपका प्यार वाकई कई गुना हो गया है तो आपको तलाक नहीं देना चाहिए. क्योंकि आपने किरण राव से शादी इसीलिए की थी क्योंकि आप उनसे प्यार करते थे.

मुझे लगा फातिमा या कटरीना से करेगा
KRK ने बताया कि जब आमिर ने किरण से शादी की बात कही थी तब उन्होंने सोचा था कि आखिर आमिर एक ऐसी लड़की से शादी क्यों करेगा जो दिखने में एवरेज है और बिना चश्मे के देख नहीं सकती. आमिर अगर किसी से शादी करेगा तो वो बहुत खूबसूरत लड़की होगी जैसे कटरीना कैफ (Katrina Kaif) या फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh). वीडियो में हालांकि KRK ने आमिर को ये मश्वरा भी दिया है कि अगर वो तीसरी शादी नहीं करें तो ठीक होगा.

ये भी पढ़ें-

अनुपमा का घर छोड़कर जाएंगे बड़े बेटे-बहू! काव्या और बा में बढ़ेंगी नजदीकियां

हिना खान की मम्मी ने चप्पल से कर दी पिटाई! Video में सामने आई वजह

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Adblock test (Why?)


Aamir Khan की निजी जिंदगी पर Kamal R Khan का वीडियो, कहा- मुझे लगा कटरीना या फातिमा से करेगा - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...