Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 20, 2021

राहुल वैद्य की शादी के बाद घर में हुई पूजा, महाराष्ट्रियन लुक में दिखीं दिशा परमार - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • दिशा संग हुई राहुल की शादी
  • चर्चा में रही राहुल वैद्य की वेडिंग
  • शादी की फोटोज हो रहीं वायरल

सिंगर राहुल वैद्य बीते काफी दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही फ्रंट पर वो सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक तरफ तो राहुल वैद्य को रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में वो शादी के बंधन में बंधे हैं. 16 जुलाई को राहुल की शादी सम्पन्न हुई. शादी के बाद के रिचुअल्स के वीडियो और फोटोज भी सामने आ रहे हैं. 

शादी के बाद हुई पूजा

शादी के बाद राहुल और दिशा परमार के घर में पूजा रखी गई. इस पूजा में राहुल और दिशा दोनों ही एथनिक लुक में दिखे. एक तरफ जहां दिशा पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहने महाराष्ट्रियन लुक में नजर आईं. वहीं राहुल धोती-कुर्ता पहने दिखे. साड़ी में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वो मांग सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिखीं. अपने पूरे लुक को उन्होंने गोल्ड जूलरी से कंप्लीट किया.


अनिल कपूर ने ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय एथलीट का बढ़ाया हौसला, रनिंग करते शेयर किया Video

    

हिना खान के पिता के निधन को हुए तीन महीने, बोलीं- पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी अब...

बता दें कि इससे पहले दिशा के गृह प्रवेश का वीडिया भी खूब वायरल हुआ था. वो लाल रंग के सूट में नजर आई थीं. राहुल की मां ने दिशा का बड़े प्यार से घर में स्वागत किया. 

राहुल और दिशा की लव स्टोरी की बात करें तो इसे बिग बॉस से चर्चा मिली. राहुल ने नेशनल टीवी पर दिशा को उनके बर्थडे पर प्रपोज किया था. राहुल का प्रपोजल खूब चर्चा में रहा. दिशा भी राहुल से इम्प्रेस दिखीं. बिग बॉस के बाद से दोनों की जोड़ी को कई बार साथ देखा गया.

Adblock test (Why?)


राहुल वैद्य की शादी के बाद घर में हुई पूजा, महाराष्ट्रियन लुक में दिखीं दिशा परमार - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...