Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 20, 2021

EXCLUSIVE: गहना वशिष्ट ने कहा- सनी लियोनी को महेश भट्ट फिल्मों में काम देते हैं और हमारे जैसे लोगों... - TV9 Hindi

गहना वशिष्ट ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अपना पक्ष रखते हुए टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत की है. गहना ने इस दौरान कहा है कि उनको इस मामले में फसाया जा रहा है.

EXCLUSIVE: गहना वशिष्ट ने कहा- सनी लियोनी को महेश भट्ट फिल्मों में काम देते हैं और हमारे जैसे लोगों को...

गहना ने की टीवी9 से बातचीत

अश्लील फिल्म रैकेट में गिरफ्तार हो चुकीं गहना वशिष्ट ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अपना पक्ष रखा है. गहना वशिष्ट ने आज टीवी 9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव बातचीत करके अपनी बात कही है. गहना ने साफ करते हुए कहा है कि वो कोई पोर्न नहीं बना रही थीं, सभी वीडियो केवल एरोटिक हैं.

गहना ने बताया है कि जिस दिन पुलिस ने रेड डाली थी, वह उस दिन में लोकेशन पर नहीं थीं. जिन लोगों को उस दिन पकड़ा गया उन्हें 5 को कोर्ट में पेश किया और मुझे 7 को मुझे पेश किया इससे साफ है कि मैं उस दिन वहां नही थी.

जानिए गहना ने क्या क्या है कहा

इतना ही नहीं गहना वशिष्ट का कहना है कि जहां शूट हो रहा था मैं लोकेशन पर नहीं थी, फिर भी मुझे 6 को पूछताछ के लिए बुलाया गया और अरेस्ट किया गया. इंटरनेट पर किसी भी वीडियो में मैने पोर्न वीडियो किया है ऐसा नही है.

गहना ने आगे कहा है कि मुझे एक परसेंट वीडियो बताएं जिसमे मैंने पोर्न एक्टिविटी किया है, मैंने जो भी किया वो शाहरुख खान से लेकर दीपिका ने भी किया है.मैं आज तक नही समझ पायी की मुझे अरेस्ट क्यो किया गया था.

गंदी बात फेम गहना ने कहा कि मैं जेल में भगवान के सामने बैठकर सोचती थी कि मैं किस बात की मांफी मांगू. मैं पुलिस पर कुछ बोलकर उस पर और आग नहीं लगाना चाहती. राज कुंद्रा का कितना लेना देना है ये नही कह सकती. राज की 3 फिल्मों में मैंने काम किया है मुझे कोई फोर्स नहीं किया गया और ना ही कोई पोर्न एक्टिविटी कराई गई.

सनी लियोन पर कही बात

राज पर आगे बात करते हुए गहना ने आगे कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि न मैंने और ना ही राज ने कोई पोर्न फिल्म बनाई है. जो असल में पोर्न फिल्म करते हैं, जैसे सनी लियोनी जो पोर्न एक्टर है उन्हें महेश भट्ट फिल्मो में काम देते हैं और हमारे जैसे लोगों को फसाया जाता है.

इस केस की वजह से मेरी ज़िंदगी खराब कर दी गयी, मुझे हार्ट अटैक आया कौन आया मेरे पास? मुझे कौन काम देगा अगर इतने बड़े मैटर में फसाया दिया गया. मुझे किसने फसाया इसपर मैं तुरन्त कुछ नही कहूंगा. उनका कहना है कि उमेश कामत ने मेरा सम्पर्क राज कुंद्रा से करवाया था. राज कुंद्रा बहुत अच्छे इंसान है वो मुझे अपने दोस्त की तरह ट्रीट करते थे और जो उनपर पोर्न का टाइटल लगाया जा रहा है वो गलत हैय

गहना ने कहा है कि शिल्प शेट्टी पर मैं कुछ नही कहूंगी,ऐरोटिक कई सालों से बन रही है.मेरे साथ जेल में बहुत कुछ गलत हुआ था लेकिन उस बारे में मैं अभी कुछ नही कहूंगी. मुझे हर फ़िल्म के लिए बहुत कम पैसा मिलता था. ऑडिशन के समय मुझे न्यूड ऑडिशन जैसी कोई बात नही हुई नाही एकता कपूर की गंदी बात के समय और नाही राज के साथ.

यह भी पढ़ें- GoodBye : एली एवराम ने पूरा किया शूटिंग शेड्यूल, रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन के साथ आएंगी नजर

राकेश ओम प्रकाश मेहरा की पहली किताब ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ का कवर हुआ रिलीज, सोनम कपूर ने शेयर की फोटो

Adblock test (Why?)


EXCLUSIVE: गहना वशिष्ट ने कहा- सनी लियोनी को महेश भट्ट फिल्मों में काम देते हैं और हमारे जैसे लोगों... - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...