कोई कपल 55 सालों तक एक-दूसरे का साथ निभाए और फिर उनमें से एक दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह जाए तो दूसरे के लिए उससे बड़ा कोई सदमा नहीं हो सकता. 7 जुलाई 2021 को सायरा बानो भी इसी दर्द से गुजर रही हैं क्योंकि उनके साहब यानी दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. क्या आप जानते हैं दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा के पहले शब्द क्या थे? दिलीप साहब की मौत के बाद उनका इलाज कर रहे डॉक्टर से सायरा बानो ने सिर्फ इतना कहा, 'भगवान ने मेरे जीने का कारण छीन लिया, मुझसे मेरा वजूद छीन लिया, साहब के बिना, मैं कुछ भी सोच नहीं सकती हूं, प्लीज सभी दुआ करें.'

आपको बता दें कि दिलीप कुमार 30 जून से अस्पताल में भर्ती थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने कहा, वह एडवांस प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे जिससे उनके शरीर के कई अंगों पर असर पड़ा था. उनकी किडनी भी फेल हो गई थी. उन्हें कई बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाना पड़ा लेकिन आखिरी बार उनका ट्रांसफ्यूजन सफल नहीं हो पाया. 7 जुलाई को सुबह 7:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं. दिलीप साहब के जब अंतिम दर्शन के लिए कई सेलेब्स मुंबई में पाली हिल स्थित उनके घर पहुंचे तो सायरा अपना गम छुपा नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. शाहरुख खान ने सायरा बानो को दिलासा दिया और उन्हें चुप करवाया. आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से शादी की थी. वह उम्र में उनसे 22 साल छोटी थीं.
यह भी पढ़ें:
Dilip Kumar Death: Dilip Kumar की मौत के बाद ये थे Saira Banu के पहले शब्द, रो-रोकर हुआ बुरा हाल - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment