Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 7, 2021

रिएक्शन: KRK ने आमिर-किरण के तलाक की खबर के बाद दिया बयान, बोले- मुझे लगा वो कैटरीना कैफ या फातिमा सना शेख ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • KRK Gave A Statement After The News Of Aamir Kiran's Divorce, Said– I Thought He Would Marry A Beautiful Girl Like Katrina Kaif Or Fatima Sana Shaikh

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कमाल राशिद खान (KRK) दुनिया की हर संभव चीज पर अपनी राय देते हैं और अब वो आमिर खान और किरण राव के तलाक पर बोले हैं। आमिर के फैन्स और बॉलीवुड के लोगों को एक बड़ा झटका लगा जब उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव से अलग होने की घोषणा की। दोनों करीब 15 साल से साथ थे। अब इस बारें में KRK एक स्टेटमेंट देते हुए कहते हैं कि उन्होंने हमेशा सोचा था कि आमिर कैटरीना कैफ या फातिमा सना शेख जैसी किसी खूबसूरत एक्ट्रेस से शादी करेंगे।

KRK ने दी आमिर को अपना स्टेटमेंट सही करने की नसीहत

KRK ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "जैसे आप सच्चे आदमी हो, आपका स्टेटमेंट भी सच्चा होना चाहिए था। उसमें लिखा होना चाहिए था कि 'भाई, इस चश्मे वाली औरत की शकल देखते देखते 15 साल से थक गया हूं। अब मेरी और हिम्मत नहीं की इसी शकल को देखता रहूं। मैं तंग आ गया हूं।' "

KRK को लगा कि आमिर कैटरीना या फातिमा से करेंगे शादी

KRK ने आगे कहा, "जब मैंने सुना की आपने किरण राव से शादी की है (क्योंकि मैं उन्हें जनता था) तो मेरा रिएक्शन था 'क्या, क्यूं, किस लिए?' एक बहुत ही नॉर्मल सी लड़की जो बिना ग्लास देख नहीं सकती, उससे आमिर खान शादी क्यों करेगा यार? आमिर खान अगर किसी से शादी करेगा तो बहुत खूबसूरत लड़की से करेगा जैसे की कैटरीना कैफ या फातिमा सना शेख।"

आमिर ने किरण से की थी दूसरी शादी

56 साल के आमिर की ये दूसरी शादी टूटी है। अपने से 9 साल छोटी किरण राव ने आमिर से 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी। किरण और आमिर का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है और वह 10 साल का है। उनका जन्म सरोगेसी से हुआ था। किरण को कंसीव करने में दिक्कत होने की वजह से दोनों ने सरोगेसी का फैसला लिया था। पर इस परफेक्ट कपल ने 03 जुलाई को तलाक लेने की अनाउंसमेंट की जिससे हर कोई शॉक हो गया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


रिएक्शन: KRK ने आमिर-किरण के तलाक की खबर के बाद दिया बयान, बोले- मुझे लगा वो कैटरीना कैफ या फातिमा सना शेख ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...