
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip kumar) के निधन पर शोक का सिलसिला जारी है. दिलीप कुमार का बुधवार तड़के निधन हो गया। मशहूर हस्तियों, अभिनेताओं, फिल्म निमार्ताओं और गायकों सहित फिल्म बिरादरी के लोगों का उनके आवास पर तांता लगा हुआ है. ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उधव ठाकरे (Uddhav Thackrey) से लेकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पति के निधन से बिखरीं सायरा बानो (Saira Bano) का सभी ने ढांढस बंधाया.
शाहरुख ने दिया सायरा को सहारा
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को देखकर सायरा (Saira Bano) बिलख-बिलख के रोने लगीं. शाहरुख भी उनके बगल ही जमीन पर बैठ गए और सायरा को उन्होंने कंधे का सहारा दिया. सायरा बानो को इस हाल में देखकर शाहरुख खान भी इमोशनल हो गए. शाहरुख ने एक बेटे की तरह ही सायरा को संभाला. बता दें, शाहरुख खान दिलीप कुमार के बेहद करीब थे. समय-समय पर वो उनसे मिलने भी जाया करते थे.
नेता-अभिनेता का लगा तांता
करण जौहर, दिलीप कुमार, रणबीर कपूर, अनुपम खेर, धर्मेंद्र, जैसे कई और कलाकार भी सायरा और दिलीप कुमार के आवास पर पहुंचे और दिलीप कुमार के निधन पर दुख जाहिर किया. शरद पवार, आदित्य ठाकरे जैसे कई बड़े नेता भी आवास पर पहुंचे. बता दें, 30 जून को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को हिंदुजा अस्तपाल के आईसीयू में एडमिट किया गया था. दिलीप कुमार को आज शाम 5 बजे जुहू कब्रिस्तान, सांताक्रुज में सुपुर्दे खाक किया जाएगा. कई और बॉलीवुड सेलेब्स को भी यहीं सुपुर्दे खाक किया गया.
फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम
दिलीप कुमार के निधन की खबर ( (Dilip Kumar Death News) सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. सेलेब्स सोशल मीडिया लगातार पोस्ट साझा करके दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, इससे पहले भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद 6 जून को उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पांच दिनों तक इलाज चलने के बाद दिलीप कुमार की हालत में सुधार हुआ था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी और सायरा बानो उन्हें घर ले गई थीं.
इन फिल्मों में किया शानदार अभिनय
बॉलीवुड के 'ट्रेजेडी किंग' के रूप में जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमाप (Actor Dilip Kumar) का करियर छह दशकों से लंबा था. उन्होंने अपने करियर में 65 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और उन्हें 'देवदास' (1955), 'नया दौर' (1957), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961) क्रांति' (1981) और 'कर्म' (1986) जैसी फिल्मों में किए गए शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार 1998 में 'किला' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:रोती हुई महिला ने खुद को बताया दिलीप का रिश्तेदार, फिर भी नहीं मिली घर में एंट्री
VIDEO
अपने 'कोहिनूर' Dilip Kumar को खोकर टूट गईं Saira Bano, पल भर के लिए भी नहीं जा रहीं दूर
Dilip Kumar Demise: Shah Rukh Khan के सामने फूट-फूटकर रोईं Saira Bano, बेटे की तरह SRK ने दिया कंधा - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment