
हिंदी सिनेमा के लेजंड दिलीप कुमार के इंतकाल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करके दिलीप कुमार की तारीफ की और बताया कि कैसे बुरे वक्त पर उन्होंने पाकिस्तान की मदद की थी। दिलीप कुमार ने 7 जुलाई को सुबह मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।
लिखा- मेरी जनरेशन के महान ऐक्टर
इमरान खान ने लिखा है, दिलीप कुमार के गुजर जाने का दुख है। उन्होंने SKMTH (कैंसर हॉस्पिटल) प्रोजेक्ट लॉन्च होने के वक्त फंड जुटाने में जो उदारता दिखाई थी, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। 10% शुरुआती फंड जुटाना बहुत मुश्किल था और पाक और लंदन में सिर्फ उनकी मौजूदगी की वजह से बड़ा अमाउंट जुट गया था। इसके अलावा मेरी जनरेशन के लिए दिलीप कुमार सबसे महान और प्रतिभाशाली ऐक्टर थे।
Saddened to learn of Dilip Kumar's passing. I can never forget his generosity in giving his time to help raise funds for SKMTH when project launched. This is the most difficult time - to raise first 10% of the funds & his appearance in Pak & London helped raise huge amounts.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) July 7, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, दिलीप कुमार को सिनेमा के लेजंड के रूप में याद किया जाएगा। उनमें जबरदस्त प्रतिभा थी जिसकी वजह से हर जनरेशन के दर्शक उनसे मंत्रमुग्ध थे। उनका गुजरना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के लिए सांत्वना।
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
जब देशभक्ति दिखाने पर दिलीप कुमार को भेज दिया गया था जेल, भारत की तारीफ पर मिली थी सजा
बीते महीने भी गए थे अस्पताल
दिलीप कुमार लंबे वक्त से बीमार थे। बीते महीने वह सांस लेने में तकलीफ के चलते हॉस्पिटल ले जाए गए थे। ट्रीटमेंट के बाद ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। बीती 29 जुलाई को उन्हें फिर दिक्कत होने लगी। उनकी पत्नी सायरा बानो ने हेल्थ अपडेट दिया था कि वह जल्द 'साब' को घर ले जाएंगी। दूसरे ही दिन उनके निधन की खबर आ गई।
पाकिस्तान भी है दिलीप कुमार का दीवाना, मिला था सर्वोच्च नागरिक सम्मान- निशान-ए- इम्तियाज़
दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के PM इमरान खान का ट्वीट, बताया बुरे वक्त पर कैसे की थी मदद - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment