Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 7, 2021

दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के PM इमरान खान का ट्वीट, बताया बुरे वक्त पर कैसे की थी मदद - Hindustan

हिंदी सिनेमा के लेजंड दिलीप कुमार के इंतकाल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करके दिलीप कुमार की तारीफ की और बताया कि कैसे बुरे वक्त पर उन्होंने पाकिस्तान की मदद की थी। दिलीप कुमार ने  7 जुलाई को सुबह मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। 


लिखा- मेरी जनरेशन के महान ऐक्टर

इमरान खान ने लिखा है, दिलीप कुमार के गुजर जाने का दुख है। उन्होंने SKMTH (कैंसर हॉस्पिटल) प्रोजेक्ट लॉन्च होने के वक्त फंड जुटाने में जो उदारता दिखाई थी, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। 10% शुरुआती फंड जुटाना बहुत मुश्किल था और पाक और लंदन में सिर्फ उनकी मौजूदगी की वजह से बड़ा अमाउंट जुट गया था। इसके अलावा मेरी जनरेशन के लिए दिलीप कुमार सबसे महान और प्रतिभाशाली ऐक्टर थे।


प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, दिलीप कुमार को सिनेमा के लेजंड के रूप में याद किया जाएगा। उनमें जबरदस्त प्रतिभा थी जिसकी वजह से हर जनरेशन के दर्शक उनसे मंत्रमुग्ध थे। उनका गुजरना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के लिए सांत्वना।

जब देशभक्ति दिखाने पर दिलीप कुमार को भेज दिया गया था जेल, भारत की तारीफ पर मिली थी सजा


बीते महीने भी गए थे अस्पताल

दिलीप कुमार लंबे वक्त से बीमार थे। बीते महीने वह सांस लेने में तकलीफ के चलते हॉस्पिटल ले जाए गए थे। ट्रीटमेंट के बाद ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। बीती 29 जुलाई को उन्हें फिर दिक्कत होने लगी। उनकी पत्नी सायरा बानो ने हेल्थ अपडेट दिया था कि वह जल्द 'साब' को घर ले जाएंगी। दूसरे ही दिन उनके निधन की खबर आ गई।

पाकिस्‍तान भी है दिलीप कुमार का दीवाना, मिला था सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान- निशान-ए- इम्तियाज़

Adblock test (Why?)


दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के PM इमरान खान का ट्वीट, बताया बुरे वक्त पर कैसे की थी मदद - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...