
अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ के बाद फैंस लंबे समय से पार्ट टू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अपने म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने की जानकारी अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट और वीडियो शेयर कर दिया है. इस गाने का वीडियो शेयर कर अक्षय ने कैप्शन में लिखा- ‘फिलहाल, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो कुछ नया और फन के लिए था लेकिन....फिलहाल 2-आपकी बेइंतहा मोहब्बत का नतीजा है’.
पहले सॉन्ग की सफलता का असर दूसरे पर दिख रहा है. अक्षय कुमार के इस वीडियो को शेयर किए एक घंटे भी नहीं बीते थे कि 11 लाख से अधिक व्यूज मिल गए. अक्षय के फैंस उनके इस रोमांटिक वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
अक्षय कुमार और नुपूर सेनन की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. इस म्यूजिक वीडियो में सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है. बी प्राक की आवाज की कशिश ने 'फिलहाल' के वीडियो को शानदार सफलता दिलाई अब पार्ट टू को भी उसी तरह प्यार मिलना शुरू हो गया है. इस गाने में प्यार भरा दर्द देखने को मिल रहा है.
देसी मेलोडीज पर रिलीज किए गए इस गाने में अक्षय कुमार ने एक ऐसे प्रेमी का रोल प्ले किया है जिसकी प्रेमिका की शादी हो जाती है. अक्षय लड़की को देख रोते और उसकी शादी में भी नाचते-नाचते रोते देखे जा रहे हैं. अक्षय का यह गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज से पहले आज ही अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोल किया था जिसमें मिले जवाब से एक्टर उत्साहित हैं.
रिलीज होते ही छाया 'Filhaal 2' का गाना, देखिए अक्षय कुमार और नूपुर सेनन की दर्दभरी दास्तां - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment