Rechercher dans ce blog

Saturday, July 10, 2021

'इनको मास्क नहीं, चश्मा जरूरी है...' सायरा बानो का दुख बांटने पहुंचे शाहरुख हुए ट्रोल - Oneindia Hindi

Video: दिलीप कुमार के घर जाते वक्त शाहरुख खान ने किया एक ऐसा काम, लोग बोले- 'इसीलिए तो आप किंग हो

दिलीप साहब के घर गए थे शाहरुख

दिलीप साहब के घर गए थे शाहरुख

'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द ए-खाक किया गया। इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उन्हें आखिरी सलामी दी। दिलीप कुमार के जाने से पत्नी सायरा बानो पूरी तरह से टूटीं हुई नजर आईं। वो लगातार रो रही थीं। वहीं दिलीप साहब के घर पहुंचे अभिनेता शाहरुख खान ने सायरा बानो को सांत्वना दी, लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों को शाहरुख खान का लिबास और तौर तरीका नागवार गुजरा और उनकी खिंचाई करना शुरू कर दी।

यूजर्स के निशाने पर आए शाहरुख

यूजर्स के निशाने पर आए शाहरुख

सायरा बानो को सांत्वना देने गए शाहरुख खान को दिलीप साहब बेटे की तरह मानते थे। सायरा बानो से मिलने के दौरान शाहरुख ने सनग्लासेस लगाए हुए थे और बालों को बांधकर चोटी बनाई हुई थीं, जिसके बाद अचानक सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। शाहरुख की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। सफेद टी-शर्ट, जींस और चश्मा पहने सायरा बानो के साथ बैठे नजर आए शाहरुख को लोगों ने अपनी तरफ से कई नसीहत तक दे डाली।

चश्मा पहने शाहरुख को लोगों की खरी-खरी

चश्मा पहने शाहरुख को लोगों की खरी-खरी

दिलीप साहब के घर पर सायरा बानो के पास सनग्लासेस पहनकर स्टाइल से बैठने पर लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि धूप का चश्मा पहनके ? सब ढोंग है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अंतिम संस्कार में सनग्लासेस? बॉलीवुड फेक हैं। सिर्फ दिखावा है। यहीं एक यूजर ने तो शाहरुख की मास्क ना लगाने पर खिंचाई कर दी। उसने लिखा कि मास्क पहनना चाहिए था, वो नहीं पहना, घर के अंदर चश्मा पहना हुआ हैं। ये लोग साइंस से परे हैं।

शाहरुख खान को बेटा मानते थे दिलीप कुमार

शाहरुख खान को बेटा मानते थे दिलीप कुमार

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में एसआरके ने खुलासा किया कि उनकी मां दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थीं। उन्हें लगा कि उनका बेटा दिलीप कुमार जैसा दिखता है। शाहरुख ने यह भी कहा था कि सायरा बानो और दिलीप कुमार उन्हें अपना बेटा मानते हैं। यही नहीं ये बात तो खुद सायरा बानो भी कह चुकीं थी कि वो शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानती थीं। सायरा ने एक बार मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर उन्हें और दिलीप साहब को कोई बेटा होता तो वो शाहरुख खान की तरह ही होता।

Adblock test (Why?)


'इनको मास्क नहीं, चश्मा जरूरी है...' सायरा बानो का दुख बांटने पहुंचे शाहरुख हुए ट्रोल - Oneindia Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...