Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

Bhojpuri Song: खेसारी लाल का नया भोजपुरी गाना 'बस कर पगली' रिलीज, एक दिन में 35 लाख से अधिक व्यूज - Aaj Tak

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2021: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना 'बस कर पगली' (Bas Kar Pagli) रिलीज होते ही छा गया है. खेसारी के इस नए गाने को एक ही दिन में 35 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 

भोजपुरी गाने 'बस कर पगली' को खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. इस गाने को खेसारी लाल (Khesari Lal) और मेघा शाह (Megha Shah) पर फिल्माया गया है. 'बस कर पगली' भोजपुरी गाने में खेसारी और मेघा की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. 

बस कर पगली गाने में मेघा शाह कहर बरपा रही हैं. भोजपुरी फैंस खेसारी लाल और मेघा शाह की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि बस कर पगली गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने को शरमिला रौशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है.

खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ये गाना 23 अगस्त को रिलीज हुआ और महज एक दिन में खेसारी के इस गाने पर 35 लाख से ज्यादा व्यूज और यूट्यूब पर 190 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

Adblock test (Why?)


Bhojpuri Song: खेसारी लाल का नया भोजपुरी गाना 'बस कर पगली' रिलीज, एक दिन में 35 लाख से अधिक व्यूज - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...