Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

Cuteness Alert: करीना कपूर के बेटे जेह का पहला रक्षाबंधन, इनाया को भाई पर आया प्यार - Hindustan

सोहा अली खान ने अपने भतीजे जहांगीर (जेह) अली खान की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में उनकी प्यारी बेटी इनाया नौमी केमू अपने क्यूट भाई को किस करते हुए नजर आ रही है। फैंस  के साथ ही साथ बॉलीवुड सितारों को भी फोटो में इनाया और जेह की बॉन्डिंग खूब भा रहा है।

गजब दिख रही हैं भाई-बहन की जोड़ी

सोहा अली ने इस फोटो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम कैप्शन में अपनी भाभी करीना कपूर खान को टैग करते हुए ब्लू हार्ट के साथ लिखा, ''फर्स्ट राखी''। फोटो में इनाया ब्लू फ्रॉक पहने हुए अपने भाई पर प्यार लुटाते हुए दिख रही है। वहीं क्यूज जेह येलो आउटफिट में अपनी बड़ी बहन को बहुत ही प्यार से देख रहे हैं। दोनों ही बच्चे अपने लुक बेहद प्यारे लग रहे हैं। 

 

इससे पहले कुछ ऐसी दिखी थी इनाया

रक्षा बंधन के खास मौके पर सोहा अपने भाई सैफ अली खान को राखी बांधने उनके घर पहुंची थीं। जहां उन्होंने करीना कपूर, तैमूर और जेह के साथ राखी सेलिब्रेट किया। इससे पहले सोहा ने इंस्टाग्राम पर सैफ, तैमूर अली खान और इनाया खेमू के साथ अपनी प्यारी सी तस्वीरे शेयर की थीं, जिसमें इनाया को मामा सैफ की मदद से तैमूर की कलाई पर राखी बांधते हुए देखा गया था। 

जन्म से ही खबरों में हैं जेह

गौरतलब है कि करीना -सैफ के दूसरे बेटे जेह का यह पहला राखी है। जेह का जन्म 21 फरवरी, 2021 को हुआ था। जेह अपने जन्म से ही मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि करीना-सैफ पहले अपने छोटे शहजादे को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहते थे। इसलिए दोनों ने न तो कभी बेटे के नाम का जिक्र किया और ना ही कभी मीडिया के सामने उसका ही फेस ही दिखाया। हालांकि अब करीना ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' के जरिए अपने बेटे का नाम का खुलासा किया और साथ-साथ पहली झलक भी शेयर कर अब वाहवाही लूट रही हैं। 

Adblock test (Why?)


Cuteness Alert: करीना कपूर के बेटे जेह का पहला रक्षाबंधन, इनाया को भाई पर आया प्यार - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...