Rechercher dans ce blog

Saturday, August 7, 2021

बिग बॉस ओटीटी: ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ने डिजाइन किया है लुक, इस बार ऐसा होगा बिग बॉस का बिग हाउस, द... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Tv
  • Omung Kumar And His Wife Vanitha Omung Kumar Have Designed The Look Of The House, This Time The House Will Be Like This, See First Look

6 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर कंट्रोवशियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का आपकमिंग सीजन डिजिटल प्लेटफार्म पर शुरू होने वाला है। बता दें, बिग बॉस ओटीटी हाउस को पूरी तरह से एक नए रूप के साथ डिजाइन किया गया है। आर्ट और बॉलीवुड निर्देशक ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने पूरे लुक को डिजाइन करने से पहले निश्चित रूप से 'डिजिटल फर्स्ट' पहलू को ध्यान में रखा है।

घर में इस बात को सुनिश्चित किया है कि यह हटके हो

बिग बॉस ओटीटी हाउस काफी कलरफुल है, जिसमें बहुत सारे प्रिंट और रिबन होंगे जिससे कंटेस्टेट्स के लिए शुरूआती के छह हफ्ते किसी कार्निवल से काम नहीं लगेगा। घर डिजाइन करते वक्त ओमुंग और उनकी पत्नी ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि यह हटके हो, आरामदायक हो और साथ में इससे एक कंटेम्पररी लुक भी मिले।

बिग बॉस ओटीटी हाउस के लिए कार्निवल लुक के ऑप्शन को चुना गया है

ओमंग इस बारे में कहते हैं, "इस सीजन में, मुख्य प्रस्ताव ओवर-द-टॉप तत्व को जीवित रखना था। हमने बिग बॉस ओटीटी हाउस के लिए बोहेमियन, जिप्सी, कार्निवल लुक के ऑप्शन को चुना है। इसके अलावा, हमें इस घर को इस मायने में बनाना है कि जब कंटेस्टेट्स यहां पहुंचें, तो उन्हें यह महसूस हो कि उन्हें यहां लंबे समय तक रहना है। भले ही उन्हें अपने घर की याद आ जाए, फिर भी उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि यह अच्छा है और यही बेहतर है।"

घर में बंक बेड का इस्तेमाल भी किया गया है

बिग बॉस के घर में एक दिलचस्प पहलू यह है कि पहली बार उन्होंने लिविंग रूम और बगीचे के बीच स्लाइडिंग दरवाजों का इस्तेमाल किया है, जिससे दरवाजे खुलने पर घर भव्य नजर आता है। साथ ही बंक बेड (चारपाई बिस्तर) का इस्तेमाल भी किया गया है। इस बारे में ओमंग कहते हैं, "चारपाई बिस्तर काफी आरामदायक होते हैं मानो जैसे जब आप कैंपिंग कर रहे होते हैं, तो आप टेंट में बेड शेयर करते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम में से अधिकांश ने अपने बचपन या स्कूल के वर्षों में भी इस तरह की चारपाई का इस्तेमाल किया होगा। बेडरूम में भी कार्निवाल लुक को दिया गया है।"

घर में एक बड़ी सी आंख भी है, जहां से करण जौहर कंटेस्टेंट्स को देख सकते हैं

ओमंग आगे कहते हैं, "इसके अलावा, किचन को कलरफुल रखा है, बाथरूम के लुक को टेंट जैसे तंबू में दिया गया है, वहीं दीवारों को बांस और फूलों के प्रिंट में पेंट किया गया है। लिविंग रूम में बीच में एक बड़ी सी आंख भी है, जहां से करण जौहर कंटेस्टेंट्स को देख सकते हैं। घर में कई नुक्कड़ और कोने हैं, जहां दो-तीन कंटेस्टेंट्स किसी भी समय एक साथ हैंगआउट कर सकते हैं। बोहेमियन लुक को ध्यान में रखते हुए घर के पर्दे को कई कपड़े मिला कर एक साथ सिला गया है, जिससे ये रंगीन पैटर्न घर के सभी पहलुओं और हिस्सों में स्पष्ट नजर आए।" 'बिग बॉस ओटीटी' 8 अगस्त को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगा, जिसके होस्ट होंगे करण जौहर।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बिग बॉस ओटीटी: ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ने डिजाइन किया है लुक, इस बार ऐसा होगा बिग बॉस का बिग हाउस, द... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...