- Hindi News
- Entertainment
- Tv
- Bigg Boss OTT: After Karan Johar's Rebuke, Zeeshan Khan Had An Anxiety Attack, He Was Caleed In Medical Room Late Night
13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स के झगड़े खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और जीशान खान के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों ने कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले को वीकेंड का वार एपिसोड में करण जौहर ने भी उठाया। करण ने इस झगड़े में जीशान और अक्षरा दोनों को बराबर का जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन जीशान को होस्ट की खूब डांट पड़ी। वीकेंड का वार एपिसोड के बाद जीशान काफी परेशान हो गए थे जिसके चलते उन्हें देर रात एंजाइटी अटैक आ गया।
बीते दिन एपिसोड में देखा गया है कि जीशान वीकेंड का वार के बाद अकेले परेशान हो रहे हैं। ऐसे में मूस और मिलिंद गाबा उन्हें समझाने आते हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें एंजाइटी अटैक आ जाता है। ऐसे में बिग बॉस द्वारा उन्हें देर रात मेडिकल रूम में बुलाया गया है।
क्या था पूरा मामला
घर के बॉसमैन बने जीशान ने अक्षरा सिंह को अपना सामान समेटने का काम दिया था, हालांकि अक्षरा इससे नाराज हो गईं। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस छिड़ी थी, जिस दौरान जीशान ने कहा था, लड़की हो दायरे में रहो। जीशान के इस रीमार्क पर करण जौहर ने उन्हें खूब फटकार लगाई थी, हालांकि अक्षरा द्वारा भी जीशान के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। इस लड़ाई में धक्का-मुक्की के बीच खुदकी गलती से अक्षरा की उंगली में चोट भी आई थी। अक्षरा ने धमकीभरे अंदाज में बिग बॉस से कहा था कि अगर उन्हें कन्फेशन रूम में नहीं बुलाया जाता तो वो खुदको नुकसान पहुंचाएंगी।
जीशान को बाहर से मिला सेलेब्स और फैंस का सपोर्ट
वीकेंड का वार एपिसोड में करण जौहर शमिता शेट्टी, नेहा भसीन और रिद्धिमा पंडित का सपोर्ट करते देखा गया था, जिससे सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग करण जौहर को एक अनफेयर होस्ट बता रहे हैं जिनका रवैया हर कंटेस्टेंट से अलग है। सुयश भट्ट, किश्वर मर्चेंट, टीना दत्ता समेत कई टीवी सेलेब्स ने वीकेंड का वार एपिसोड के बाद जीशान का समर्थन किया है। इस हफ्ते शो से रिद्धिमा पंडित और करण नाथ का कनेक्शन बाहर हो चुका है।
बिग बॉस OTT: करण जौहर की फटकार के बाद जीशान खान को आया एंजाइटी अटैक, हालत बिगड़ने पर देर रात गए मेडिकल रूम - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment