Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

Raksha Bandhan पर सोहा ने शेयर की जेह और इनाया की बेहद प्यारी तस्वीर, फोटो से नज़र नहीं हटा पाएंगे आप - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

रक्षाबंधन के मौके पर आपने सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स की एक से बढ़कर एक प्यारी फोटो देखी होंगी। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली ख़ान ने हाल ही में रक्षाबंधन की जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है वो शायद सोशल मीडिया की बेस्ट तस्वीर होगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। रक्षाबंधन के मौके पर आपने सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स की एक से बढ़कर एक प्यारी फोटो देखी होंगी। लेकिन सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली ख़ान ने हाल ही में रक्षाबंधन की जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है वो शायद सोशल मीडिया की बेस्ट तस्वीर होगी। सोहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ फोटोज़ वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोहा इंस्टा पर बेटी इनाया के भी ढेर सारे फोटोज़ और वीडियो शेयर करती हैं।

हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर भी सोहा ने अपने अकाउंट पर एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है जिसे देखकर आपकी भी उस तस्वीर से प्यार हो जाएगा। सोहा ने इंस्टा पर जो फोटो शेयर की है उसमें बड़ी बहन इनाया छोटे भाई जहांगीर उर्फ जेह को प्यार करती दिख रही हैं। फोटो में इनाया ने ब्लू कलर की फ्रॉक में बहुत क्यूट लग रही हैं तो वहीं पीले रंग के नेकर टी शर्ट में जेह भी काफी प्यारे लग रहे हैं। फोटो में इनाया जेह को होंठ पर किस करती दिख रही हैं वहीं जेह, इनाया को बड़ी गौर से देख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘पहली राखी’। सोहा को फोटो पर नेहा धूपिया और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी कमेंट किया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Soha (@sakpataudi)

इससे पहले सोहा ने इंस्टा पर ही एक और फोटो शेयर की थी जिसमें इनाया अपने बड़े भाई तैमूर अली ख़ान को राखी बांधती दिख रही थीं। इस फोटो में सैफ और सोहा सोफे पर बैठे थे और इनाया और तैमूर उनकी गोद में बैठे हुए थे। इनाया बड़े प्यार से भाई को राखी बांध रही थीं।

आपको बता दें कि जेह के जन्म के बाद से अब तक करीना और सैफ ने उनका चेहरा छुपा रखा था,लेकिन अब ख़ुद एक्ट्रेस जेह की फोटो शेयर कर दी हैं। करीना हाल ही में पति के साथ मालदीव्स वेकेशन मनाने गई थीं यहां से उन्होंने अपनी और जेह की कुछ फोटोज़ शेयर की थीं।

Adblock test (Why?)


Raksha Bandhan पर सोहा ने शेयर की जेह और इनाया की बेहद प्यारी तस्वीर, फोटो से नज़र नहीं हटा पाएंगे आप - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...