
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के साथ फिल्म ‘जंगली’ से की थी. इसके बाद सायरा ने करीब 15 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा को पूरब और पश्चिम, आई मिलन की बेला, शागिर्द और पड़ोसन जैसी कई हिट फिल्में दी.
भीड़ देखकर घबरा गई थीं सायरा
सायरा बानो फिल्मों में अपने बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म जंगली के सेट पर शम्मी कपूर के एक कमेंट ने उन्हें तोड़ दिया था. दरअसल जब शम्मी का निधन हुआ, तो 2011 में सायरा ने उनके साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि, मुझे याद है कि सुबोध जी ने एक शॉट सुनाया था जिसमें मुझे कैमरे को एक स्पंकी लुक देने की जरूरत थी. लेकिन मुझसे वो हो नहीं रहा था. क्योंकि मेरे चारों तरफ भीड़ जमा थी.
शम्मी कपूर ने लगाई थी सायरा को फटकार
सायरा ने आगे बताया कि, कई बार रीटेक होने के बाद शम्मी जी चिल्लाते हुए कहा कि, 'अगर आप इतने घबराए हुए हैं कि लोग आपको देख रहे हैं, तो शूटिंग के लिए बुर्का पहनकर आएं. उनकी इस बात पर मैं फूट-फूट कर रोने लगी. लेकिन शम्मी जी की वो बात मेरे दिल पर इतना असर कर गई कि, मैं सही शॉट लेने में कामयाब रही. ये बात उन्होंने इंडिया टुडे को बताई थी.
सायरा ने किया ये फैसला
इस फिल्म के बाद मैंने उनसे कहा, 'शम्मी जी, मैं आपके साथ तब तक काम नहीं करूंगी जब तक कि मैं थोड़ा और अभिनय नहीं सीख लेती.' और फिर मैंने उनके साथ मिलने वाली कई फिल्मों के प्रस्तावों को ठुकराया था. फिर साल 1975 में हमने फिल्म ज़मीर में साथ काम किया.
1976 में लिया सायरा ने फिल्मों से संन्यास
बता दें कि सायरा ने 1976 में फिल्मों से संन्यास ले लिया था. तब से वो अपने पति दिलीप कुमार के साथ ही रहती थी. इसी साल जुलाई में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. हाल ही में सायरा बानो को भी तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.लेकिन अब वो ठीक होकर घर वापस लौट आई हैं.
ये भी पढ़ें-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सालों बाद हुई इस किरदार की वापसी, नाम जानकर हो जाएंगे खुश
दिलचस्प किस्सा: फिल्म 'जंगली' की शूटिंग पर Shammi Kapoor ने दी थी Saira Bano को बुर्का पहनने की - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment