Rechercher dans ce blog

Monday, September 6, 2021

Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद परिवार ने जारी किया बयान, कहा- 'ये अंत नहीं है' - News18 हिंदी

मुंबईः टीवी अभिनेता और बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के जाने से अब तक एक्टर के फैन सदमे में हैं. दिवंगत अभिनेता के फैन सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं. एक्टर के लिए आज उनके परिवार ने प्रेयर मीट रखी है. इन सबके बीच सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार (Sidharth Shukla Family) ने सोमवार को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने सभी से परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का निवेदन किया है. सिद्धार्थ के परिजनों द्वारा जारी बयान में कहा गया, “कृपया सभी परिवार की निजता का सम्मान करें.”

सिद्धार्थ शुक्ला ने महज 40 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब सिद्धार्थ के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है- ‘सिद्धार्थ को बिना किसी शर्त के प्यार देने और उनकी इस यात्रा में हिस्सा लेने वाले हर व्यक्ति का हार्दिक आभार. निश्चित रूप से यह अंत नहीं है. वह अब हम सबके दिल में हमेशा रहेंगे. सिद्धार्थ अपनी प्राइवेसी का बहुत ख्याल रखते थे. इसलिए हम आप सबसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को शोक की इस घड़ी में प्राइवेसी दें.’

इसके अलावा सिद्धार्थ के परिवार ने मुंबई पुलिस को भी धन्यवाद दिया है- ‘मुंबई पुलिस फोर्स की संवेदनशीलता के लिए उनका खास धन्यवाद. वह हमारी सुरक्षा के लिए हर पल खड़े रहे. कृपया उन्हें अपनी यादों और प्रार्थनाओं में याद रखिए. ओम शांति- शुक्ला परिवार.’

सिद्धार्थ शुक्ला बालिका वधू में अपनी भूमिका के साथ वह एक घरेलू नाम बन गए. इसके बाद उन्होंने दो बड़े रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 विजेता के रूप में फैंस के बीच पहचान बनाई. हार्ट अटैक के चलते बीते गुरुवार को निधन हो गया और शुक्रवार को उनका मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया गया. जिससे एक्टर के फैन सदमे में हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद परिवार ने जारी किया बयान, कहा- 'ये अंत नहीं है' - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...