Rechercher dans ce blog

Monday, September 6, 2021

Sidharth Shukla Death:एक्टर के परिवार ने जारी किया बयान, सभी से फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखने - ABP News

फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया. इस खबर ने उनके फैमिली, दोस्तों के साथ-साथ फैन्स को भी एक गहरा सदमा दिया है. हर कोई उनके अचानक चले जाने से बहुत ही दुखी नजर आया है. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार सिद्धार्थ को लेकर शेयर की जा रही खबरों से दुखी होकर उनके परिवार ने सोमवार को एक बयान जारी किया है.जिसमें उन्होंने कहा कि, कृपया सभी परिवार की निजता का सम्मान करें.

सिद्धार्थ के परिवार ने जारी किया बयान

इस बयान में  सिद्धार्थ के परिवार ने उन सभी का आभार जताया  जो सिद्धार्थ की यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन्हें बिना शर्त प्यार दिया है. उन्होंने आगे कहा कि, ये निश्चित रूप से यहीं समाप्त नहीं होता है क्योंकि वो अब हमारे दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रहेगा. सिद्धार्थ ने हमेशा अपनी प्राइवेसी को महत्व दिया, इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को निजता बनाए रखें.


Sidharth Shukla Death:एक्टर के परिवार ने जारी किया बयान, सभी से फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखने का किया अनुरोध

परिवार ने दिया मुंबई पुलिस को धन्यवाद

बयान में उन्होंने मुंबई पुलिस बल को उनकी संवेदनशीलता और करुणा के लिए भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, वो हमारे लिए एक ढाल की तरह रहे हैं, हमारी रक्षा करते हैं और दिन के हर मिनट हमारे साथ खड़े रहते हैं. कृपया उसे अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें. ओम शांति. शुक्ला परिवार.

इन शो में नजर आए थे सिद्धार्थ शुक्ला

बता दें कि सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी बाबुल का आंगन छूटे ना में काम किया किया था. फिर उन्होंने मेनलीड के तौर पर फेमस शो बालिका वधू में काम किया. जिसमें सिद्धार्थ के काम को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वो रिएलिटी शो झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 में भी शामिल हुए थे. बिग बॉस में उनकी जोड़ी शहनाज गिल के साथ काफी पसंद की गई. दोनों ने इस शो में लोगों को खूब प्यार पाया.

मालूम हो कि, सिद्धार्थ ने साल 2014 में करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां से बॉलीवुड में कदम रखा था.

ये भी पढ़ें-

Sidharth Shukla के अंतिम संस्कार की संवेदनहीन मीडिया कवरेज पर भड़कीं Kriti Sanon, कहा - ये शर्मनाक है, हद में रहना जरूरी

Koffee With Karan: शो में दृष्टि धामी ने लिया कंगना रनौत का नाम, जानिए कैसा था होस्ट करण जौहर का रिएक्शन

Adblock test (Why?)


Sidharth Shukla Death:एक्टर के परिवार ने जारी किया बयान, सभी से फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखने - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...