Rechercher dans ce blog

Monday, September 6, 2021

Sidharth Shukla की मौत से Jasleen Matharu को लगा झटका, अस्पताल में हुईं भर्ती - ABP News

Sidharth Shukla Death: बिग बॉस (Bigg Boss) की पूर्व कंटेस्टेंट जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत का उन्हें इतना गहरा सदमा लगा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. जसलीन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेड पर लेटी हुई नज़र आ रही हैं. उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है.



जसलीन वीडियो में कहती हैं,जिस दिन सिद्धार्थ की डेथ हुई, मैं उनके घर गई. मैं उनकी मौत की खबर सुनकर दुखी थी लेकिन जब उनके घर पहुंची और वहां का माहौल देखा तो मैं बुरी तरह हिल गई. शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ की मम्मी से मिलकर जब मैं घर लौटी तो मुझे मैसेज मिले जिनमें लिखा था, तुम भी मर जाओ. ज़िंदगी में पहली बार मुझपर किसी चीज़ का इतना बुरा प्रभाव हुआ.मैंने अपने आपसे कहा, ज़िंदगी कितनी अनप्रिडिक्टबल है, सबकुछ बड़ा अजीब लग रहा था. मुझे पता नहीं क्या हुआ मुझे 103 डिग्री बुखार हो गया और मुझे भर्ती करवाना पड़ गया. आप सब अपना ध्यान रखिए और भगवान से प्रार्थना कीजिए कि मैं जल्दी स्वस्थ हो जाऊं. 


Sidharth Shukla की मौत से Jasleen Matharu को लगा झटका, अस्पताल में हुईं भर्ती


इससे पहले जसलीन ने सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ गिल का हाल एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था, मैंने शहनाज़ से बात की. वो ठीक हालत में नहीं है. वह बिलकुल ब्लैंक हो गई है, कुछ नहीं बोल रही, अपनी दुनिया में खोयी हुई है. मैं उसके पास गई और उससे बात करने की कोशिश की लेकिन उसने बस मुझसे कहा कि मेरे पास बैठो. मैंने उसकी बुरी हालत देखकर उसे सोने की सलाह दी.इसके बाद वो सोयी.मैं उसके भाई शहबाज़ से मिली. भगवान का शुक्र है कि वो इस कठिन समय में उसके साथ है. वो उसका अच्छे से ख्याल रख रहा है. सिद्धार्थ का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था.

ये भी पढ़े:

Sidharth Shukla Death: ये थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए Shehnaaz Gill के आखिरी शब्द, सुनकर फट जाएगा कलेजा

Pavitra Punia ने कहा, पती-पत्नी से कम नहीं था Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill का Relation

Adblock test (Why?)


Sidharth Shukla की मौत से Jasleen Matharu को लगा झटका, अस्पताल में हुईं भर्ती - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...