Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 19, 2021

'सुबह 9 बजे से खबरें आनी शुरू हुईं और...' कटरीना कैफ से सगाई की अफवाहों पर विक्की कौशल का रिएक्शन - Hindustan

विक्की कौशल फिल्म ‘सरदार उधम’ में अपने दमदार अभिनय से खूब तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। अपनी फिल्मों के साथ विक्की कौशल इन दिनों कटरीना कैफ से अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहली ऐसी भी खबरें आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि उस वक्त विक्की ने कुछ भी नहीं कहा था लेकिन उनकी टीम ने इसका खंडन किया था। अब एक इंटरव्यू में विक्की ने इस पर खुलकर बात की है। 

काम पर फोकस

रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में विक्की ने बताया कि जब ये अफवाहें उड़ी थीं उस वक्त वो शूटिंग के बीच में थे और उनके पास वो मेंटल स्पेस नहीं था जिससे इस बारे में कुछ सोच पाते। जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजों को लेकर कैसे रिएक्ट करते हैं, विक्की बताते हैं कि ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास वो मेंटल स्पेस ही नहीं था क्योंकि शूटिंग के बीच में था। इसमें सबसे फनी है कि इस तरह की अफवाहें सुबह 9 बजे आनी शुरू हुईं और शाम को 4.30 बजे तक मीडिया ने खुद ही इन खबरों को गलत बताया। तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप बस काम पर लगे रहिए। काम के वक्त मैं सारा फोकस काम पर रखता हूं।‘

अफवाहों पर ध्यान नहीं देते

क्या इस तरह की अफवाहों का विक्की पर कोई असर पड़ता है? इस पर एक्टर ने कहा, ‘नहीं यार, मुझे हंसी आती है। आगे आप अपने काम पर ध्यान देने लग जाते हैं।‘

वीडियो हुआ था वायरल

बीते दिनों ही ‘सरदार उधम’ की स्क्रीनिंग के दौरान कटरीना को वेन्यू पर स्पॉट किया गया। इस दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें विक्की कौशल, कटरीना को गले लगाते हैं। 
 

Adblock test (Why?)


'सुबह 9 बजे से खबरें आनी शुरू हुईं और...' कटरीना कैफ से सगाई की अफवाहों पर विक्की कौशल का रिएक्शन - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...