Rechercher dans ce blog

Sunday, October 17, 2021

Aryan Khan को निर्दोष बच्चा कहना पड़ा पूजा बेदी को भारी, फैंस ने कहा, गटरवुड रखें मुंह बंद - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएनl पूजा बेदी ने शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स मामले में बचाव करते हुए उन्हें 'निर्दोष बच्चा' कहा हैl इसपर उन्हें कड़ी फटकार सोशल मीडिया पर पड़ रही हैl ट्विटर प्रशंसक उनसे कह रहे हैं कि शाह रुख खान ने 23 वर्ष की आयु में अभिनय करना शुरू कर दिया थाl पूजा बेदी शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के बचाव में तब आई है जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स मामले की जांच कर रहा हैl आर्यन खान को एनसीबी ने क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और वह फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैl

पूजा बेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आर्यन खान के पास अगर कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई हैl ऐसे में एक निर्दोष बच्चे को जेल में बंद कर रखना डरावना हैl यह साइकोलॉजिकली क्षति पहुंचाने वाला हैl न्यायिक व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता हैl ऐसी व्यवस्था निर्दोषों को सजा देकर अपराधी बनाती हैl'

गौरतलब है कि आर्यन खान के पास से कोई भी ड्रग्स बरामदगी नहीं हुई हैl हालांकि उनपर आरोप लगा है कि वह नियमित तौर पर ड्रग्स का सेवन करते हैं और गैरकानूनी तरीके से ड्रग्स की ट्रैफिकिंग भी करते हैंl इसी के चलते मुंबई की एनडीपीएस कोर्ट ने उनकी जमानत की याचिका पर आर्डर सुरक्षित रखा है और 20 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगीl एक ट्विटर यूजर ने पूजा बेदी को लताड़ते हुए कहा, 'आर्यन खान बच्चा है तो वहीं शाह रुख खान ने 23 वर्ष की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया थाl नीरज चोपड़ा ने 23 वर्ष में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है लेकिन आर्यन खान बच्चा हैl'

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा बेदी ने कहा, 'आपकी उपलब्धियां मायने नहीं रखतीl 23 वर्ष के व्यक्ति को जेल में बिना किसी कारण से रखना डरावना हैl किसी भी व्यक्ति को अगर बिना कारण जेल में बंद कर दिया जाएगा, तब आप उस व्यवस्था के बारे में क्या सोचेंगे, जिसका आपको सम्मान करने के लिए कहा जाता हैl' इसपर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ने लिखा है, 'बॉलीवुड अथवा गटरवुड को अपनी दुकानें बंद करनी चाहिएl न्यायिक व्यवस्था को सुधार की नहीं बॉलीवुड या गटरवुड को बंद करने की जरूरत है ताकि हमारे देश को देश विरोधी ताकतों से बचाया जा सकेl सभी ने उनका असली चेहरा देख लिया हैl'

इस बीच आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई 20 अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई हैl तब तक आर्यन खान को मुंबई के आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा।

Adblock test (Why?)


Aryan Khan को निर्दोष बच्चा कहना पड़ा पूजा बेदी को भारी, फैंस ने कहा, गटरवुड रखें मुंह बंद - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...