
बीते दौर के सुपर सितारे रहे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के बाद अब मौजूदा दौर के हीरो नंबर वन रणवीर सिंह का टेलीविजन पर पदार्पण हो रहा है। हीरो नंबर वन रणवीर सिंह जानते हैं कि ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) उनके करियर का सबसे बड़ा इम्तिहान है। हिंदी सिनेमा में नंबर वन की कुर्सी तक पहुंच चुके रणवीर की खासियतें रही हैं, उनका जिंदादिल होना, ऊर्जा से हमेशा भरपूर रहना और हर बात को ईमानदारी से रखना। शो बनाने वाले भी मानते हैं कि उनकी यही काबिलियत उन्हें इस क्विज शो का सौ फीसदी फिट मेजबान बनाती हैं। शो के निर्माताओं में सलमान खान का नाम भी शामिल है। क्विज शो ‘द बिग पिक्चर’ की मेजबानी के लिए रणवीर ने सलमान से क्या सीखा? ये सवाल सुनते ही रणवीर के चेहरे की चमक बढ़ जाती है। वह कहते हैं, ‘भाई ने आशीर्वाद दे दिया और क्या चाहिए।’ रणवीर ने सलमान के शो ‘बिग बॉस’ की लॉन्चिंग में भी हिस्सा लिया था और किसी गेम शो को होस्ट करने का अपना पहला अनुभव भी इसी दौरान हासिल किया।
The Big Picture: शो की लॉन्चिंग से पहले रणवीर के खुलासे, ‘खुशहाल परिवार ही जिंदगी की द बिग पिक्चर’ - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment