Rechercher dans ce blog

Monday, October 25, 2021

Sara Ali Khan On Relationship : कोई भी लड़की नहीं चाहती वफादारी से समझौता करना, सारा अली खान ने जानिए - ABP News

Sara Ali Khan On Relationship : रिश्तों के बीच वफादारी होना बेहद जरूरी है, खासकर पति और पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता तो वफ़ादारी की डोर से बंधा हुआ रहता है. आज के जमाने में रिश्तो में थोड़ी सी भी दरार आ जाए तो पति पत्नी का रिश्ता टूटने में देर नहीं लगता है. कोई भी व्यक्ति अपनी लाइफ के साथ समझौता करना पसंद नहीं करता है. यदि आपका जीवन साथी आपके साथ खुश नहीं है या वो आपको धोखा दें रहा है तो वो आपको छोड़ने में जरा सा भी नहीं सोचेगा. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी ऐसी ही हैं, जो अपने रिश्ते में वफादारी के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहती हैं.

दरअसल, सारा अली खान ने अपनी सौतेली मां और एक्ट्रेस करीना कपूर के फेमस शो 'What Women Want' में रिलेशनशिप से जुड़ी ऐसी कुछ बातें बताई थीं जो रिश्ते में आने का बाद हर लड़की अपने पार्टनर से चाहती है.

Sara Ali Khan On Relationship : कोई भी लड़की नहीं चाहती वफादारी से समझौता करना, सारा अली खान ने जानिए क्या कहा था
यह कह संकू कि यह सिर्फ मेरा 

करीना के शो में पहुंचीं सारा अली खान से जब बेबो ने सवाल किया था कि वह रिलेशनशिप में आने के बाद किस चीज पर समझौता नहीं करेंगीं? तो इस पर सारा ने कहा था, 'मैं वफादारी के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहूंगी. एक रिलेशनशिप के लिए यह बहुत जरूरी एलिमेंट है. ऐसे में जब रिश्ते में विश्वास ही नहीं होगा तो उसका ज्यादा दिन टिक पाना भी मुश्किल है. मैं एक ऐसी रिलेशनशिप में आना चाहती हूं, जहां मैं गर्व से कह सकूं कि यह सिर्फ मेरा है.'न जानें कितनी लड़कियां हैं.'' जो इस विश्वास के साथ ही अपने रिश्ते में आती है कि मेरा पार्टनर पूरी तरह से रिलेशनशिप में बफादार होगा. 

आगे बढ़ने के लिए विश्वास और सुरक्षा
हर लड़की एक ऐसे रिश्ते में आना चाहती है, जहां उसे अपने पार्टनर से विश्वास और सुरक्षा की भावना महसूस हो. ऐसा इसलिए क्योंकि एक रिश्ते को पनपने और आगे बढ़ने के लिए विश्वास और सुरक्षा की जरूरत होती है. ऐसे में अगर वह एक बार टूट जाए तो उसे दोबारा बनाने या फिर से स्थापित करने में बहुत समय लग जाता है.

Sara Ali Khan On Relationship : कोई भी लड़की नहीं चाहती वफादारी से समझौता करना, सारा अली खान ने जानिए क्या कहा था

प्यार का एहसास दिलाना होता है जरूरी 
अक्सर इस खूबसूरत रिश्ते में विश्वास की वजह से दूरिया आने लगती है, लेकिन इस समय पार्टनर का वो विश्वास इन दुरियों को सहन करता है. ऐसा नहीं कि इस दुनिया में कितना ही खूबसूरत कपल क्यों न हों. लेकिन उनमे किसी न किसी बात में नोंक झोंक तो हो ही जाती है. इस समय पार्टनर को ये विश्वास दिलाना होता है कि आप सिर्फ उनके लिए बने हैं. ऐसे समय में उन्हें अपने प्यार का एहसास करना बहुत जरूरी है.

ये भी पढे़ं

Health Care Tips: दोगुनी तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, रोज करें ये योगा

Health Care Tips: Ayurveda के अनुसार हींग खाने से मिलते हैं गजब के फायदें, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा

Adblock test (Why?)


Sara Ali Khan On Relationship : कोई भी लड़की नहीं चाहती वफादारी से समझौता करना, सारा अली खान ने जानिए - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...