
Satyameva Jayate 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर (John Abraham) स्टारर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज सोमवार को इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी बेहद अच्छी होने वाली है. फिल्म में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है. ट्रेलर में जॉन अब्राहम एक्टिंग मोड में नजर आ रहे हैं. वहीं, दिव्या उनका बखूबी साथ दे रही हैं. फिल्म में जॉन एक पुलिस वाले का रोल निभाते नजर आएंगे. एक्टर फिल्म में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते नजर आएंगे. ट्रेलर देखने के बाद ही लग रहा है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. गौरतलब है कि लगभग डेढ़ साल तक प्रोडक्शन और रिलीज में देरी के बाद फिल्म आखिरकार रिलीज हो रही है. यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है.
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
'सत्यमेव जयते 2' एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल है, जिसमें जॉन ने एक पुलिस वाले का रोल किया है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में दिव्या किसानों के लिए पुलिस के साथ संघर्ष करती नजर आएंगी. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते में ये दिखाया गया था कि कैसे भ्रष्टाचार से निपटा जाता है. वहीं, सत्यमेव जयते 2 में कई मुद्दों को विस्तार से दिखाया जाएगा. यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें :-NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, झूठे केस में फंसाने की बात कही
Satyameva Jayate 2 Trailer: एक्शन से भरपूर है फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर, दमदार रोल में नजर - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment