Rechercher dans ce blog

Saturday, November 6, 2021

‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका की हुई सगाई, मंगेतर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी - Hindustan

टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ की विनर और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) ने अपने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी ज्योतिका के मंगेतर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की वीडियो शेयर करते हुए दिया है। वीडियो में ज्योतिका-रजत रिंग एक्सचेंज करते देखे गये। 

ज्योतिका के मंगेतर ने शेयर किया वीडियो 

रजत शर्मा  वीडियो पोस्ट के अनुसार, इन दोनों की सगाई बीते  5 नवंबर को हुई है। इसके अलावा रजत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के अपने सगाई की कई सारी फोटोज और वीडियो शेयर किया है, जिसमें रुबीना दिलैक भी नजर आ रही हैं। अपने सगाई के दिन रुबीना की बहन ने पर्पल रंग के लहंगा कैरी किया, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। वहीं उनके मंगेतर ह्वाइट शेरवानी में हैंडसम लगे। 

बहन की सगाई में कुछ ऐसा रहा रुबीना का लुक 

अपनी बहन की सगाई में रुबीना ने ग्रे शिमरी साड़ी में दिखीं और उनके पति अभिनव शुक्ला ह्वाइट कुर्ता पायजाम के साथ नेहरू जैकेट करी किये दिखे । बता दें कि रुबीना की बहन की सगाई बेहद सिंपल हुई है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए। ये सगाई उत्तराखंड में हुई। 

रुबीना की तरह बेहट हॉट है बहन ज्योतिका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुबीना दिलैक की तरह ज्योतिका भी बेहद प्यारी और हॉट हैं। यूं तो वह एक्टिंग की दुनिया से कोषो दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं।  ज्योतिका अक्सर अपनी बहन के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। पेशे से ज्योतिका एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। रुबीना जब बिग बॉस के घर में थी , तब उनकी बहन उन्हें सपोर्ट करने बीबी हाउस में देखी गई थीं। 

Adblock test (Why?)


‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका की हुई सगाई, मंगेतर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...