Rechercher dans ce blog

Saturday, November 6, 2021

Himanshi Khurana ने Asim Riaz संग अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- अभी करियर जरूरी - ABP न्यूज़

Himanshi Khurana on Relationship with Asim Riaz: बिग बॉस 13 के बाद से ही हिमांशी खुराना और उनके बॉयफ्रेंड असीम रियाज अपनी लव स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं. सिंगर-एक्टर हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक लाइव चैट के दौरान अपने और आसिम के रिश्ते को लेकर बड़ी बात कह दी है. हिमांशी खुराना ने लाइव चैट में कहा कि अभी दोनों के लिए करियर जरूरी है. आसिम का करियर अभी शुरू हुआ है. मैं भी नए आयाम तालाश रही हूं. ऐसे में एक रिश्ते में बंध जाना दोनों को के लिए ठीक नहीं होगा. हिमांशी खुराना ने कहा कि लव लाइफ को लेकर ज्यादातर खबरों में रहना हमें प्रभावित करता है. 

हिमांशी खुराना ने लाइव चैट के दौरान रिलेशनशिप स्टेट्स पर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अभी प्रोफेशनल करियर हमारी जिंदगी की प्राथमिकता है. शादी इंतजार कर सकती है. वहीं हिमांशी से जब सवाल किया गया कि ज्यादातर लव लाइफ को लेकर खबरों में बने रहना उन्हें परेशान करता है तो इस पर हिमांशी ने कहा कि कुछ हद तक करता है. इसी के साथ हिमांशी ने कहा कि हर कोई इस तरह की चीजों से प्रभावित होता है. हिमांशी ने कहा कि उनका मानना है कि किसी के भी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक लाइन होनी चाहिए.  



दरअसल, हिमांशी खुराना ने ट्रांसजेंडर्स को लेकर एक लाइव चैट में हिस्सा लिया था. लाइव चैट के दौरान हिमांशी ने कहा कि उन्होनें लंबे समय तक ट्रांसजेंडर्स के साथ काम किया है. वो काम के दौरान भेदभाव का शिकार होते हैं और उन्हें अक्सर नौकरी पाने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. ऐसा नहीं होना चाहिए, वह भी हमारी तरह इंसान हैं. 

ये भी पढ़ें: KBC 13: Tip Tip Barsa Paani पर Katrina Kaif के साथ डांस करते हुए छूटे Amitabh Bachchan के पसीने, बोले-'फंसा दिया' 

Bunty Aur Babli 2 एक्ट्रेस Sharvari Wagh की Ranveer Singh संग फिल्म करने की इच्छा, तारीफ में कही ये बात

Adblock test (Why?)


Himanshi Khurana ने Asim Riaz संग अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- अभी करियर जरूरी - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...