Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 10, 2021

राकेश बापट हॉस्पिटल में भर्ती: किडनी में स्टोन से जूझ रहे राकेश को हुआ असहनीय दर्द, बिग बॉस 15 से बाहर हुए ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Tv
  • Wildcard Contestant Raqesh Bapat Taken Out Of Bigg Boss 15 House After Suffered Immense Pain Due To Kidney Stone

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट राकेश बापट बिग बॉस 15 से बाहर हो गए हैं। दरअसल राकेश को किडनी स्टोन में काफी ज्यादा दर्द होने के बाद घर से बाहर कर दिया गया है। अब यह तय नहीं है कि वह शो में कब वापस आएंगे। राकेश बापट ने हाल ही में नेहा भसीन के साथ वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस 15 के घर में एंट्री ली थी। हालांकि, एक्टर को अब मेडिकल कंडीशन के चलते बेघर होना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इस समय मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं।

शमिता को दिया था सरप्राइज
राकेश बापट ने 6 नवंबर को बिग बॉस 15 में एंट्री ली थी। राकेश रिकवरी मोड पर हैं और उनके जल्द ही शो में लौटने की उम्मीद है। राकेश ने अपनी गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी को तब सरप्राइज दिया था जब वह दिवाली वीक के दौरान घर में दाखिल हुए थे। बिग बॉस 15 के पिछले एपिसोड में शमिता और राकेश को एक साथ रोमांटिक डेट एन्जॉय करते देखा गया था।

यह जोड़ी पहली बार बीबी ओटीटी हाउस के अंदर मिली थी जहां उन्हें प्यार हो गया था। शो में एंट्री करने से पहले राकेश ने कहा था कि उनके शो में वापस आने की एक बड़ी वजह शमिता हैं।

बिग बॉस 15 की मौजूदा स्थिति
राकेश बापट के अलावा, जो प्रतियोगी वर्तमान में बिग बॉस 15 में दिखाई दे रहे हैं, वे हैं नेहा भसीन, विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, राजीव अदतिया, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, उमर रियाज़, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली। पिछले एपिसोड में मीशा अय्यर, ईशान सहगल, साहिल श्रॉफ, विधि पांड्या, डोनल बिष्ट और अकासा सिंह घर से बेघर हुए थे। यह शो 105 दिनों तक चलेगा। वहीं अफसाना को चाुद को चाकू से घायल करने की धमकी के चलते घर बाहर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


राकेश बापट हॉस्पिटल में भर्ती: किडनी में स्टोन से जूझ रहे राकेश को हुआ असहनीय दर्द, बिग बॉस 15 से बाहर हुए ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...