Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 10, 2021

राजकुमार राव शादी वाले दिन पत्रलेखा को गिफ्ट करेंगे ये कीमती चीज, देंगे स्पेशल प्यार का टोकन - NDTV India

राजकुमार राव शादी वाले दिन पत्रलेखा को गिफ्ट करेंगे ये कीमती चीज, देंगे स्पेशल प्यार का टोकन

इस वीकेंड राजकुमार राव की है शादी

नई दिल्ली :

इस वीकेंड बॉलीवुड अभिनेता अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी करने जा रहे हैं. राजकुमार राव अपनी शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और उन्होंने होने वाली पत्नी के लिए एक शानदार गिफ्ट की प्लानिंग भी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार शादी वाले दिन एक्टर पत्रलेखा को प्यार का एक स्पेशल टोकन देंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार राव डेटिंग के समय से पत्रलेखा को हाथ से लिखा लव लेटर देते रहे हैं और उनमें से कई लेटर अभी भी उनके पास हैं,  जो उन्होंने पत्रलेखा को नहीं दिए हैं.

यह भी पढ़ें

इस बात का खुलासा एक करीबी सूत्र ने किया है. उन्होंने कहा है कि, “राजकुमार के रोमांस का तरीका काफी अलग है. वह और पत्रलेखा कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस दौरान वे उन्हें लेटर लिखा करते थे. इसकी एक वजह यह भी थी कि शूटिंग की वजह से अधिकतर बाहर होने की वजह से वे पत्रलेखा के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते थे, इसलिए वे उनके लिए लेटर लिखा करते थे. अब वे वेडिंग गिफ्ट में उन्ही लेटर्स को उपहार के तौर पर देने की सोच रहे हैं, जो उनके प्यार के टोकन की तरह है”.

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय राजकुमार राव इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘हम दो हमारे दो' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है. इसमें वे एक बार फिर कृति सेनन के साथ नजर आए हैं. इसके साथ ही एक्टर भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘बधाई दो' में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

ये भी पढ़ें: KBC 13 में गीता सिंह गौर ने जीते एक करोड़ रुपये, यूं पहुंचीं हॉट सीट तक


Adblock test (Why?)


राजकुमार राव शादी वाले दिन पत्रलेखा को गिफ्ट करेंगे ये कीमती चीज, देंगे स्पेशल प्यार का टोकन - NDTV India
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...