Rechercher dans ce blog

Monday, November 1, 2021

बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख ने करने से किया था इंकार, बनी बड़ी ब्लॉकबस्टर - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • शाहरुख खान मना रहे अपना 56वां जन्मदिन
  • कई बड़ी फिल्मों को शाहरुख ने ठुकराया

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस के बादशाह माने जाते हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. मगर वे कई सारी सुपरहिट फिल्में देने से वंचित भी रह गए. मतलब एक्टर के पास कुछ खास फिल्मों के ऑफर आए थे मगर उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. शाहरुख खान के 56वें जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उन फिल्मों के बारे में जो शाहरुख खान को ऑफर हुई थीं मगर उन्होंने करने से मना कर दिया. आगे चल कर वो फिल्में बॉलीवुड के दूसरे बड़े स्टार्स ने कीं और वो फिल्में सुपरहिट भी रहीं.

कहो ना प्यार है- 

कहो ना प्यार है फिल्म से ऋतिक रोशन रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि शाहरुख खान को पहले ये फिल्म ऑफर हुई थी. इतनी खूबसूरत रोमांटिक कहानी आखिरकार रोमांस के बादशाह को करने के लिए ना दी जाए ऐसा भला कैसे हो सकता है. मगर खुद शाहरुख ने ही इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया. शाहरुख के रिजेक्ट करने के बाद इस रोल को राकेश रोशन ने अपने खुद के बेटे ऋतिक को दे दिया और आगे इतिहास गवाह है.

लगान- 

पहले तो आशुतोष गोवारिकर ने ये फिल्म आमिर खान को ही दी थी. मतलब फिल्म के लिए पहली पसंद हमेशा से आमिर खान ही थे. मगर शुरुआत में आमिर ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद आशुतोष इस फिल्म का ऑफर लेकर शाहरुख खान के पास गए. मगर किंग खान ने भी ये कहते हुए फिल्म करने से इंकार कर दिया कि शायद ये मूवी सक्सेसफुल नहीं होगी. फिर आशुतोष ने अंत में इस फिल्म के लिए आमिर खान को मना लिया और लगान ने ऑस्कर तक का सफर तय कर डाला.

जोधा अकबर-

स्वदेश फिल्म के फेलियर के बाद आशुतोष गोवारिकर चाहते थे कि फिल्म जोधा अकबर में अकबर का रोल शाहरुख खान करें. मगर शाहरुख ने ये कहते हुए फिल्म में काम करने से मना कर दिया था कि वे शूटिंग लॉकेशन्स को लेकर कन्फर्टेबल फील नहीं कर रहे हैं और वे अपनी फैमिली संग वक्त बिताना चाह रहे हैं. इसके बाद फिर से एक बार ये फिल्म ऋतिक रोशन की झोली में आ गिरी और सुपरहिट साबित हुई.

मुन्नाभाई एमबीबीएस- 

ताज्जुब की बात है कि राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने पहले मुन्नाभाई एमबीबीएस का रोल शाहरुख को ऑफर किया था. वहीं फिल्म में जहीर का रोल संजय दत्त करने वाले थे. बाद में शाहरुख वाला रोल संजय दत्त ने किया और संजय दत्त वाला रोल जिमी शेरगिल को मिला.

किंग खान के बर्थडे पर जश्न की तैयारी! रोशनी से जगमगाया शाहरुख खान का मन्नत

रंग दे बसंती-

कोई शायद ही फिल्म रंग दे बसंती में आमिर के अलावा किसी और के बारे में सोच सकता है. मगर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऐसा सोचा था. राकेश ने पहले रंग दे बसंती में आमिर खान वाला रोल शाहरुख को ऑफर किया था. शाहरुख के मना कर देने के बाद आमिर खान को ये रोल मिला और फिल्म आज भी दर्शकों की चहेती है.

रोबोट-

रजनीकांत की सुपर डुपर हिट फिल्म रोबोट ने 375 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मगर बहुत कम लोगों को शायद पता हो कि साउथ डायरेक्टर शंकर इस रोल के लिए पहले शाहरुख खान को अप्रोच कर चुके थे. मगर जब शाहरुख से बात नहीं बनी तो उन्होंने अपने सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत की तरफ रुख किया और बात बन भी गई.

एक था टाइगर- 

वैसे तो सलमान और शाहरुख में बहुत याराना है मगर इस फिल्म के बारे में जब भी शाहरुख खान सोचते होंगे तो उन्हें हमेशा अपने डिसीजन पर पछतावा होता होगा. एक था टाइगर पहले शाहरुख खान को ही ऑफर हुई थी. मगर जब शाहरुख ने रोल करने से मना कर दिया तो ये रोल सीधा सलमान की झोली में आ गया. फिल्म सुपरहिट हुई और 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी.

मन्नत या अलीबाग? Shah Rukh Khan कहां मनाएंगे अपने बर्थडे का जश्न?

स्लमडॉग मिलीनियर- 

शाहरुख खान ने अपने करियर में एक नहीं बल्कि दो ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्मों को ठुकराया है. एक तो ऑस्कर विनिंग मूवी भी रही. शाहरुख को पहले स्लमडॉग मिलीनियर में अनिल कपूर वाला रोल ऑफर हुआ था. मगर उनके मना करने के बाद फिल्म में अनिल कपूर को लिया गया और अनिल ने क्या कमाल की एक्टिंग भी की. दुनियाभर में इस फिल्म के चर्चे रहे और इसने कई ऑस्कर जीते.

Adblock test (Why?)


बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख ने करने से किया था इंकार, बनी बड़ी ब्लॉकबस्टर - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...