Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

जब एक कमरे के घर में रहते थे विक्की कौशल, किचन-बाथरूम भी नहीं था - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 2020 में होनी थी शादी, लग गया लॉकडाउन
  • अब होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, बेटे संग चढ़ेंगे घोड़ी

टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा एक लंबे समय से अपनी शादी का इंतजार कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह पोस्टपोंड हुई शादी अब 15 नवंबर को गोवा में संपन्न होगी. मजेदार बात यह है कि कपल का एक साल का बेटा कृशिव भी इस शादी में स्पेशल मेहमान होगा.

शादी पर बात करते हुए कुणाल कहते हैं, हमारी शादी 2020 के अप्रैल महीने में होने वाली थी. महामारी की वजह से शादी कैंसिल कर दी गई. उस वक्त हमने कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसी बीच पूजा प्रेग्नेंट हो गई और ट्रेडिशनल ड्रीम मैरिज का प्लान कहीं पीछे छूट गया. 

जब एक कमरे के घर में रहते थे विक्की कौशल, किचन-बाथरूम भी नहीं था

शादी की प्लानिंग से हट गया था फोकस 
कुणाल कहते हैं- शादी से फोकस हटकर हम पैरेंटिंग पर ध्यान देने लगे. मेरे जेहन में फिर शादी का ख्याल ही नहीं आया. वैसे पूजा की दिली ख्वाहिश है कि वो पारंपरिक तरीके से सात फेरे लें और अपनी शादी इंजॉय करें. मैंने शादी की प्लानिंग पूजा की खुशी के लिए ही की है. 

15 नवंबर को कर रहे हैं शादी 

कुणाल आगे कहते हैं-  पहले हम सोच रहे थे कि आर्य समाज के तरीके से हम मुंबई में ही शादी कर लें. जिसे मेरी मां ने ही सजेस्ट किया था. लेकिन बात बन नहीं पाई. फिर हम मुंबई के आसपास के इलाकों में ही डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए वेन्यू देखने लगे. आखिरकार हम गोवा पर आकर कंफर्म हुए. 2020 में भी हम डेस्टिनेशन वेडिंग का ही प्लान कर रहे थे, अब फाइनली 15 नवंबर को हमारी शादी हो रही है. 

आखिर क्या वजह है जो कविता कौशिक को कटवाने पड़े अपने लंबे-घने बाल?

बेटे संग चढ़ेंगे घोड़ी 

शादी में तीन दिन तक फंक्शन होंगे. जहां पहले दिन कॉकटेल पार्टी, संगीत और फेरे होंगे. पार्टी का थीम ग्रीन और पिंक रखा है.  मैं और मेरा बेटा इसी कलर की शेरवानी पहनेंगे. वहीं पूजा ग्रीन आउटफिट में होंगी. सबसे अच्छी बात यह है कि मेरा बेटा भी मेरे साथ घोड़ी पर बैठेगा. जो आगे चलकर अपने दोस्तों को प्राउडली बताएगा कि मैंने अपने पापा की शादी अटेंड की है. यह काफी अजीब है कि हमारी शादी में बेटा भी शामिल है लेकिन पैंडेमिक ने बहुत कुछ बदल दिया है. 

बन गए हैं रिस्पॉन्सिबल पापा
जब कुणाल से पूछा गया कि शादी और बच्चे से जिंदगी में कोई बदलाव आया है, तो जवाब में कुणाल कहते हैं- ज्यादा नहीं. मैं फुल टाइम पापा हूं और अपने पिता होने की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता हूं. बता दें कि मुंबई आने के बाद यह जोड़ा एक स्मॉल रिसेप्शन की भी प्लानिंग कर रहा है. 

Adblock test (Why?)


जब एक कमरे के घर में रहते थे विक्की कौशल, किचन-बाथरूम भी नहीं था - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...