
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘सूर्यवंशी’ का बॉक्स ऑफिस (Sooryavanshi Box Office Collection Day 6) पर धमाल जा रही है. वीकेंड के बाद भी वीक डेज में भी फिल्म को अच्छा बिजनेस हो रहा है. ऑडियंस सिनेमाघरों में जा रही है. ऑडियंस से मिल रहे अच्छे रिस्पांस की वजह से ही फिल्म ने महज पांच दिनों में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. मेकर्स को अब और भी ज्यादा उम्मीद हो रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते 150 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है क्योंकि फिल्म की बुधवार यानी 6 दिन बाद भी अच्छी कमाई हुई है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 9.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. वीक डेज की बीच में फिल्म की कमाई बेहतरीन है. फिल्म ने 6 दिन में कुल 112 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने मंगलवार के मुकाबले 5-10 प्रतिशत कम बिजनेस किया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 24 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 27 करोड़ रुपए, चौथे दिन 14.25 करोड़ रुपए. पांचवें दिन 11.50 करोड़ रुपए और छठे दिन 9.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
इस तरह ‘सूर्यवंशी’ की कुल कमाई 112.25 करोड़ हो गई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म इस हफ्ते 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी. ‘सूर्यवंशी’ अनस्टॉपबेल फिल्म है. ‘सूर्यवंशी’ को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म पूरे भारत में 3,000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म एक हफ्ते में 120 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. फिल्म को महाराष्ट्र और गुजरात के सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत सिटिंग क्षमता होने के बावजूद फायदा मिला है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)-स्टारर ‘सूर्यवंशी, रजनीकांत की ‘अन्नात्थे’ और मल्टी-स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘इटर्नल्स’ बॉक्स ऑफिस पर तीनों ही फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद तीनों फिल्मों रिलीज हुई हैं और तीनों को सफलता मिल रही है. इस साल की शुरुआत में ‘बेलबॉटम’, ‘रूही’, ‘मुंबई सागा’ और ‘थलाइवी’ जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं. मार्वल ने भी अपनी फिल्म ‘शांग-ची’ और ‘द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ को भी रिलीज किया था. हालांकि, वे अपने ओपनिंग वीकेंड में 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं. ‘सूर्यवंशी’ मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘इटर्नल्स’ से टक्कर ले रही है. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ‘अन्नाथे’ जैसी फिल्मों के बीच ‘इटर्नल्स’ सर्वाइव करने में सफल रही है. तरण आदर्श ने ‘इटर्नल्स’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट में लिखा है, ‘दो बड़े अपोनेंट के बावजूद मार्वल ने इंडिया में अपनी स्थिति को मजबूत किया है
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Sooryavanshi Box Office Collection Day 6: 'सूर्यवंशी' पर लगातार हो रही है पैसों की बारिश, छठे दिन हुई इतने ... - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment